
बरमकेला ब्लॉक में प्रथम चरण चुनाव में 88.74 प्रतिशत मतदान बरमकेला में पंचायत की सरकार बनाने के लिए लगी लंबी कतार
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड में पंचायत का प्रथम चरण का चुनाव उत्साह और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। लोकतंत्र के महापर्व में आहुति देने के लिए बड़ी तादाद में महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग ने अपनी सहभागिता निभाई। प्रथम चरण पंचायत चुनाव में बरमकेला ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य के 4 सीट, जनपद पंचायत सदस्य के 25 सीट और ग्राम पंचायत सरपंच : 96 सीट में से 91 सीट में चुनाव हुआ, जबकि 5 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए। बरमकेला ब्लॉक के एक लाख 12 हजार 774 मतदाता, 56064 पुरुष मतदाता 56707 महिला मतदाता तृतीय लिंग के 3 मतदाताओ ने सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगभग 89 प्रतिशत मतदान किया। सुबह 8 बजे से 3 बजे तक के मतदान लोगों की आवाजाही चहल पहल में चुनावी माहौल दिखाई दी। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह के साथ किया। अंतिम समय में भी भीड़ कतारबद्ध मतदान केंद्रो में था। शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। इसमें 18 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने भी खुशी खुशी अपने मत का उपयोग किया। खपरापाली में 100 फीसदी मतदान
बरमकेला विकासखंड़ के खपरापाली मतदान केन्द्र में मतदाताओ ने पूरे 100 फीसदी मतदान कर नया रिकार्ड कायम किया है। यहा पर कुल 392 व्होट मतदाता सूची में थे और निर्धारित समय 3 बजे तक सभी 392 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर नया रिकार्ड कायम किया। बरमकेला विकासखंड़ में अधिकांश गांव में 90 फीसदी से अधिक मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिला प्रशासन के द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बरमकेला विकासखंड़ में कुल मतदाता 112789 है जिसमें से पुरूष मतदाता 56672 और महिला मतदाता 56077 है इसमे से कुल 100055 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें पुरूष मतदाता 50034 तथा महिला मतदाता 50021 है। कुल मतदान 88.74 प्रतिशत हुआ।