
अंजु ऋिषिकेश पटेल ने खर्री, बोहरडीह और डोंगिया के मतदाताओं से लिया आर्शीवाद
सारंगढ़ टाईम्स/सारंगढ़
सारंगढ़ जनपद सदस्य क्रमांक 15 से भाजपा नेत्री और जनपद पंचायत के सबसे हॉट सीट पर चुनाव लड़ रही अंजु ऋिषिकेश पटेल ने आज खर्री, बोहरडीह और डांेगिया का दौरा किया। जैसे जैसे जनपद पंचायत चुनाव की तारिखें नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे प्रत्याशियों के द्वारा डोर टु डोर सम्पर्क अभियान तेज किया जा रहा है। एक लम्बे अरसे के बाद इस सीट पर अघरिया पटेल समाज के कोई चेहरे ने चुनावी मैदान में ताल ठोका है और अभी तक जिस प्रकार से जनता का आर्शीवाद अंजु ऋिषिकेश पटेल को मिल रहा है वह भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा देने वाला है। जिस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी निर्विरोध जीता करते थे उस सीट पर इस बार भाजपा के किसान नेता ऋिषिकेश पटेल ने दावा ठोक दिया था जिसके बाद से ही उक्त सीट को लेकर जनता मंे उहापोह की स्थिति निर्मित हो गई। इस सीट पर सबसे बडी बात है कि इस सीट पर वर्तमान जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजु मालाकार काबिज है। अभी तक के स्थिति में जिस प्रकार से गांव के स्थानीय चेहरे को जनता का आर्शीवाद मिलता जा रहा है वह कांग्रेस के लिए जहां पर बहुत ज्यादा चिंता का विषय है तो वहीं भाजपा नेत्री के लिए बेहद आशा से भरा हुआ। आने वाले दिनों में चुनाव अभियान और भी तेज होना है और जिस प्रकार से अंजु ऋिषिकेश पटेल को जनता का आर्शीवाद मिल रहा है उससे कोई बड़ा परिवर्तन देखने को मिल जाए तो कोई बड़ी बात नही।