राज्य

RAIPUR न्यूड पार्टी:  युवक युवतियों को बिना कपड़ो के आने का  इनविटेशन देने वाला  MP के युवक को किया गिरफ्तार, Sinful Writer के नाम से ID बनाकर सोशल मीडिया पर किया था पार्टी का प्रचार

RAIPUR न्यूड पार्टी:  युवक युवतियों को बिना कपड़ो के आने का  इनविटेशन देने वाला  MP के युवक को किया गिरफ्तार, Sinful Writer के नाम से ID बनाकर सोशल मीडिया पर किया था पार्टी का प्रचार

RAIPUR न्यूड पार्टी:  युवक युवतियों को बिना कपड़ो के आने का  इनविटेशन देने वाला  MP के युवक को किया गिरफ्तार, Sinful Writer के नाम से ID बनाकर सोशल मीडिया पर किया था पार्टी का प्रचार

रायपुर। राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी (Nude Party) के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया में पोस्टर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के बिजूरी में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्टाग्राम आईडी @sinful_writer1 का संचालन करता था और इसी अकाउंट से रायपुर में अश्लील पार्टी के लिए युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा था।न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक पोस्टर प्रकाशित होते ही खबर वायरल हो गई और पुलिस हरकत में आई।

सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्टर हुआ था वायरल

बता दें कि 13 सितंबर 2025 को इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस पोस्टर में युवाओं को रायपुर में बिना कपड़ों के होने वाली “Nude Party” में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था। पोस्टर में साफ लिखा था कि कपल्स और गर्ल्स को पार्टी में एंट्री दी जाएगी। हालांकि, इसमें लोकेशन या वेन्यू का खुलासा नहीं किया गया था।  ”शर्मनाक: रायपुर में ‘Nude Party’ का आयोजन, युवक-युवतियों को बिना कपड़ों के आने का इनविटेशन, पोस्टर वायरल” शीर्षक के साथ खबर प्रकाशित की थी।

जैसे ही यह खबर लोगों तक पहुंची शहर में हड़कंप मच गया था। वहीं पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी। थाना तेलीबांधा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने मध्यप्रदेश से आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम बनाई गई। साइबर विंग ने इंस्टाग्राम आईडी @sinful_writer1 का तकनीकी विश्लेषण किया और आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के बिजूरी निवासी 20 वर्षीय आदर्श अग्रवाल के रूप में की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button