
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 05 में श्रीमती निशा गिरवर निराला का तुफानी दौरा
सारंगढ टाईम्स/बिलाईगढ़
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ जनपद पंचायत क्रमांक 05 में भाजपा के कद्ावर और लोकप्रिय नेता गिरवर निराला की धर्मपत्नि निशा गिरवर निराला ने आज तुफानी दौरा किया। बिलार्इ्रगढ़ क्षेत्र में लोकप्रिय और मिलनसार चेहरे के रूप में पहचान बनाने वाले गिरवर निराला की पत्नी श्रीमती निशा गिरवर निराला ने जनपद क्षेत्र क्रमांक 05 से पर्दा दाखिल किया है और दोनो पति पत्नि लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। उन्होने अपने जनसम्पर्क के दौरान गोरबा, मिरचिद और नगरदा में ग्रामीण जनों से मुलाकात की। निशा गिरवर निराला को लेकर क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज जनसम्पर्क के दौरान निशा गिरवर निराला से ग्रामीणों ने पुरा सहयोग देने की बात कही तो वहीं निशा गिरवर निराला ने भी कहा कि वह क्षेत्र के विकास में कोई कोर कर नही छोडेंगे। जनसम्पर्क के दौरान निशा गिरवर निराला ने एक क्रिकेट प्रतियोगिता में भी अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। निशा गिरवर निराला को बरगद का पेड़ छाप चुनाव में मिला है तो वहीं उनके अलावा महिमा अनिल श्रीवास, पदमा भरत साहु, राधा पटेल और सीता रामकुमार साहु के साथ चार दावेदार और हैं।