
छाता छाप चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रही शिव कुमारी साहु ने पीपरडीह, चोरभट्ठी, सोहागपुर,गाताडीह, नरबंध समेत कई गांव का किया दौरा
सारंगढ़ टाईम्स/बिलाईगढ़
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी और छाता छाप चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ रही युवा नेत्री श्रीमती शिवकुमारी साहु ने पीपरडीह, चोरभट्ठी, सोहागपुर,गाताडीह, नरबंध समेत कई गांवों का दौरा किया। प्रचार के दौरान शिवकुमारी साहु को मतदाताओं का बहुत ज्यादा आर्शीवाद मिल रहा है। आज प्रचार प्रसार के दौरा ग्रामीण जनों से शिवकुमारी साहु ने मुलाकात करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया। शिवकुमारी ने क्षेत्र वासियों को भरोसा दिलाया कि सेवा करने का अवसर प्राप्त होने पर क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता देगी। शिवुकमारी के सेवा और समर्पण भाव को देखकर मतदाताओं ने भी उनको आर्शीवाद दिया। शिवकुमारी के प्रचार अभियान में जिस प्रकार से भीड़ हो रही है उससे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 में भाजपा के प्रति अलग ही सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है। नगरीय निकाय के चुनाव आज समपन्न हो गए अब पार्टी की प्रचार निति में भी पहले से तेजी दिखेगी। बहरहाल अपने कुशल व्यवहार और जन सैलाब के साथ चुनाव प्रचार के कारण शिवकुमारी साहु एक मजबुत विकल्प के रूप में स्थापित होते दिख रही है। आज पीपरडीह, चोरभट्ठी, सोहागपुर,गाताडीह, नरबंध गांव में मतदाताओं ने उनको आर्शीवाद का भरोसा दिया।