राज्य

बसना : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध नशीली दवाई पर कार्यवाही, 600 नग टैबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

बसना : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध नशीली दवाई पर कार्यवाही, 600 नग टैबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

बसना : एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की अवैध नशीली दवाई पर
कार्यवाही, 600 नग टैबलेट के साथ आरोपी गिरफ्तार

बसना,
04 अप्रैल 2025 को थाना बसना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर पदमपुर ओड़िशा की ओर से बसना
आ रहे एक आरोपी को नशीली टैबलेट की तस्करी करते पकड़ा है। आरोपी एक काला रंग सुजुकी कंपनी की

स्कूटी एक्सेस 125 क्रमांक OD 17 AC 9211 में मादक पदार्थ नशीली दवाई को बिक्री हेतु परिवहन कर रहा
था। जिसे बसना क्षेत्र में पुलिस की टीम के द्वारा महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल
तैनात कर घेराबंदी कर उक्त स्कुटी को पकड़ा।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम गगू गुतुला पिता कृष्णा गुतुला उम्र 38 साल, चेल्लूरू थाना रामचंद्रपुरम मण्डलम जिला पूर्व गोदावरी (आंद्रप्रदेश) तथा वर्तमान निवास वार्ड न 06 पदमपुर बताया है। जिसकी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम के द्वारा स्कुटी की तलाशी लेने पर, स्कुटी के डिक्की में भारी मात्रा में नशीली टैबलेट Nitrosun 10 Mg कम्पनी का जिसका फार्मुला Nitrazepam Tablets IP मिला।बताया गया उक्त प्रतिबंधित नशीली दवाई रखने के संबंध में आरोपी के द्वारा कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया गया।

आरोपी से टीम के द्वारा पूछताछ करने पर गांजा का भी खरीदना बेचना बताया जिससें रायपुर के 02 व्यक्तियों को गांजा देना बताया जिसमें पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही के तहत् गांजा लेकर गए 02 व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम मो. सलमान पिता मो. सलीम उम्र 32 वर्ष सा. बैरनबाजार थाना सिटी कोतवाली रायपुर एवं सुंदर दीप पिता भगवानों दीप उम्र 19 वर्ष सा. सा. बैरनबाजार थाना सिटी कोतवाली रायपुर का होना बताया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button