राज्य

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर बड़ा अपडेट

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर बड़ा अपडेट

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर बड़ा अपडेट

रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा संचालित 10वीं एवं 12वीं बोर्ड (Board) परीक्षा के नतीजे (Results) मई के पहले सप्ताह में घोषित होंगे. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन (Evaluation) पूरा हो चुका है. 10वीं एवं 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रदेश के 36 केन्द्रों  में किया गया.

माशिमं द्वारा मूल्यांकन  दो चरणों में कराया गया. दूसरे चरण का मूल्यांकन पूरा करने के लिए 18 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी. माशिमं की अध्यक्ष रेणु जी. पिल्ले एवं सचिव पुष्पा साहू द्वारा रोजाना सभी जिले से मूल्यांकन की स्थिति  की जानकारी ली गई. जिस केन्द्र में मूल्यांकन  की रफ्तार धीमी थी, वहां वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर तेजी लाने की व्यवस्था की गई. मूल्यांकन के पूर्व ही समस्त मूल्यांकन केन्द्र के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश (Guidelines) दिए गए, जिसके अनुसार ही मूल्यांकन कराया गया.

इस बार मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या बढ़ाई गई ताकि न केवल मूल्यांकन समय पर पूरा हो सके, बल्कि किसी मूल्यांकनकर्ता (Evaluator) के अनुपस्थित रहने पर भी संबंधित विषय (Subject) का मूल्यांकन कार्य प्रभावित न हो. प्राप्त जानकारी के अनुसार माशिमं मई के पहले सप्ताह में दोनों परीक्षाओं के नतीजे (Results) एक साथ घोषित करने की तैयारियों में जुटा हुआ है. मूल्यांकन के तत्काल बाद नतीजे  तैयार करने का काम तेजी से हो रहा है. पिछले साल 9 मई को आए थे नतीजे -माशिमं द्वारा पिछले साल 9 मई को दोनों कक्षाओं (Classes) के नतीजे (Results) जारी किए गए थे. कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम (Result) 75.61 फीसदी  था. वहीं 12वीं में 80.74 फीसदी  विद्यार्थी (Students) उत्तीर्ण हुए थे. इस बार 9 मई के पहले नतीजे (Results) घोषित किए जाने की संभावना है. हर साल की तरह दोनों कक्षाओं  की अस्थायी प्रावीण्य सूची (Merit List) भी जारी की जाएगी. (CG Board Result 2025 Date)

Toppers को अब तक पुरस्कार नहीं मिले

गत वर्ष 2024-25 में मेरिट (Merit) में आए विद्यार्थियों (Students) को अब तक प्रोत्साहन पुरस्कार  प्राप्त नहीं हुए हैं. प्रोत्साहन योजना  के नामकरण में देरी के चलते सम्मान समारोह (Award Ceremony) अटका रहा. अब राज्य शासन ने स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना (Meritorious Student Incentive Scheme) के नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर कर दिया है. उम्मीद है कि शीघ्र ही पिछले साल के टॉपरों (Toppers) का सम्मान समारोह (Award Ceremony) आयोजित होगा. गत वर्ष कक्षा 10वीं में रिकॉर्ड (Record) 73 और कक्षा 12वीं में 23 विद्यार्थी (Students) टॉप टेन  में आए थे. मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना (Meritorious Student Incentive Scheme) के तहत प्रत्येक टॉपर (Topper) को डेढ़ लाख रुपए की नगद राशि  से सम्मानित  किया जाता है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button