
सरकारी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों से ढुलवाया गया सामान?
शिक्षकों की बड़ी लापरवाही आई सामने,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/भटगांव,
बिलाईगढ़ के देवसागर संकुल केंद्र में शिक्षकों का बड़ा लापरवाही सामने आई है। जहां प्राईमरी कक्षा के बच्चों से स्कूल का सामान ढुलवाया गया। जानकारी के मुताबिक आज देवसागर के संकुल केंद्र में संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले स्कूल के छात्रों का गणवेश शिक्षकों को वितरण किया जा रहा था। जहां संकुल केंद्र में शासकीय प्राथमिक शाला जेवराडीह के बच्चों को बुलाकर उनसे गणवेश की बोरियां उठावाया गया और उनसे काम कराया गया। बता दें इस दौरान बच्चें साईकिल में बोरी रखकर 2 किलोमीटर दूर जेवराडीह लाया।
हद तो तब हुई जब बच्चों से काम करवाया जा रहा था उस दौरान संकुल के कई शिक्षक मौजूद थे लेकिन किसी ने एक बार भी बच्चों को काम करवाने से नहीं रोका । जब इस बात की जानकारी मीडिया को मिली मौके पर पहुँचकर, जिम्मेदारों से मीडिया ने जवाब मांगा । जिम्मेदार शिक्षक मीडिया को गोल मोल जवाब दिया और अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। लेकिन मौके पर मौजूद संकुल प्रभारी ने बच्चों से काम करवाना गलत माना।
वहीं दूसरी ओर मीडिया की टीम सच्चाई जानने जेवराडीह स्कूल पहुँचा और जानकारी ली , वहाँ बच्चों ने मीडिया को बताया कि शिक्षक ही बच्चों को काम करवाने संकुल केंद्र लेकर गये। ऐसे में अब देखना होगा कि जिला शिक्षाधिकारी और जिला प्रशासन जिम्मेदार शिक्षक और मौके पर मौजूद शिक्षकों पर क्या कुछ कार्यवाही करते है या मामला को रफा-दफा करते है।