जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

युट्युब देखकर सीखा बांसुरी, अब देश में नाम रोशन कर रहा सारंगढ़ का लाल ‘‘आदित्य‘‘

युट्युब देखकर सीखा बांसुरी, अब देश में नाम रोशन कर रहा सायुट्युब देखकर सीखा बांसुरी, अब देश में नाम रोशन कर रहा सारंगढ़ का लाल ‘‘आदित्य‘‘रंगढ़ का लाल ‘‘आदित्य‘‘

युट्युब देखकर सीखा बांसुरी, अब देश में नाम रोशन कर रहा सारंगढ़ का लाल ‘‘आदित्य‘‘

इंडियाज गोट टैलेंट के सेमीफाईनल में पहुंचकर माता पिता का सिर गर्व से ऊँचा किया

देश व प्रदेश में सारंगढ़ का नाम रोशन कर रहा आदित्य देवांगन

 

सारंगढ़ टाईम्स.सारंगढ़ 
सारंगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर गली का रहने वाला आदित्य देवांगन आज कला के क्षेत्र में अपना व अपने परिवार का नाम रोशन कर रहा है। जिस बैंड के साथ आदित्य जुडकर बांसुरी वादन करता है, उस बैंड ने इंडियाज गोट टैलेंट में अभी तक सेमी फाईनल का सफर कर लिया है। आने वाले समय में फाईनल भी होना है, ऐसे में एक बहुत अच्छा मौका पुरे बैंड के पास है। जब सारंगढ़ टाईम्स की टीम को आदित्य देवांगन की उपलब्धि के बारे में जानकारी मिली तो टीम सारंगढ़ टाईम्स ने आदित्य से मिलकर उन्हे बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कई अनछुये पहलुओं पर चर्चा की इस दौरान आदित्य ने कई बिंदुओं पर अपने अनुभव साझा किये। सरस्वती शिशु मंदिर गली में श्री राजु देवांगन और श्रीमती पदमिनी देवांगन के पुत्र आदित्य का जन्म 22 अक्टुबर 2002 को हुआ। 12 वीं तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर सारंगढ़ में कामर्स से करने के पश्चात सीपीएम काॅलेज से अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई पुरी करने वाले आदित्य ने बताया कि बांसुरी में उनका कोई गुरू नही है। वह सिर्फ युट्युब देखकर ही बांसुरी सीखते रहे हैं।

युट्युब देखकर सीखा बांसुरी

आदित्य ने बताया कि युट्युब देखकर बांसुरी सीखा उसके अलावा कहीं कभी कोई गुरू नही बना। यहां पर गौर करने योग्य बात है कि छत्तीसगढ़ युवा उत्सव में दो वर्ष 2022 एवं 2023 में शास्त्रीय बांसुरी वादन में राज्य स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वहीं चक्रधर समारोह में 2022 व 2023 में लगातार दो वर्षों तक प्रस्तुति भी दी। इसके अलावा 2024 में एलीग्रो म्युजिक द्वारा आयोजित लिकरिक फ्लुट चैंपियनशिप में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2023 में ऑन लाईन ओपन फ्लुट काॅम्पिटिशन में मिस्टर फ्लुट ऑफ़ द ईयर के पद से भी सम्मान प्राप्त हुआ।

इन सब के बाद देश में कई स्थानों पर बडे बडे कार्यक्रम से नाम बनाने वाले बैंड ‘‘द राॅयल सिम्फनी एण्ड काॅयर‘‘ ग्रुप से जुडकर आज देश के कई शहरों में प्रस्तुति दे चुके हैं। छत्तीसगढ़ के लगभग सभी बडे शहरों में प्रस्तुति दे चुके आदित्य छत्तीसगढ़ के अलावा राजस्थान, जयपुर, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, भोपाल, उत्तर प्रदेश, उडीसा, जम्मु मनाली जैसे प्रदेशों व शहरों में प्रस्तुती दे चुके हैं। खास बात यह भी है कि बैंड को बने हुए महज 7 माह ही हुए हैं। 20 सदस्य वाले इस बैंड के सभी सदस्य छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों से हैं।

इंडियाज गोट टैलेंट में कैसे हुआ सिलेक्शन

आदित्य ने बताया कि इस बैंड में शामिल होने के पहले छोटे छोटे कार्यक्रमों में बांसुरी बजाया करता था, वहीं विद्वालय में प्रतिदिन होने वाली प्रार्थना ने भी बांसुरी के प्रति आकर्षित किया। चर्चा के दौरान सारंगढ़ टाईम्स की टीम को आदित्य ने बताया कि इंडियाज गोट टैलेंट के ग्राउंड लेवल ऑडिशन देने के लिये कोलकाता गए थे, जहां इनका सिलेक्शल हुआ। उसके बाद मुंबई में टीवी रांउड में ऑडिशन हुआ जिसमें जज के तौर पर शान (सिंगर), बाॅलीवुड अभिनेत्री मलाईका अरोड़ा व क्रिकेटर सिद्धु थे। उन्होने प्रस्तुती का बहुत आनंद उठाया और कुर्सियों में खडे होकर स्टैडिंग औवेशन भी दिया। अभी बैंड टीवी राउंड में भी सिलेक्ट हो चुका है। आदित्य ने बताया कि इंडियाज गोट टैलेंट के इस राउंड में वोटिंग सिस्टम होता है जिसके लिए पुरे बैंड को वोट की भी आवययकता है। इस कार्यक्रम का टेली काॅस्ट प्रति शनिवार को 9ः30 बजे सोनी टीवी और सोनी लीप ऐप पर होता है।

विडियो वायरल होने के बाद बैंड से फोन आया

आदित्य ने बताया कि बांसुरी का उनका एक विडियो इंटरनेट में बहुत ज्यादा वायरल हो गया था जिसके बाद उक्त बैंड कम्पनी वालों का काॅल आया था। जिसके बाद बैंड से जुडना हुआ। प्रस्तुतियों के दौरान आदित्य का परफार्मेंस ऑन स्टेज रहता है। अभी के तारिख में लगातार अलग अलग शहरों में प्रस्तुतियां देते हुए आदित्य ने अपने परिवार समेत पुरे सारंगढ़ अंचल का नाम रोशन किया हैं। बांसुरी के प्रति लगाव को लेकर जब सवाल किया गया तो आदित्य ने बताया कि मेरे परिवार में कोई भी संगीत के क्षेत्र में नही है। बांसुरी के प्रति झुकाव बचपन से रहा है। बांसुरी को लेके झुकाव इतना ज्यादा रहा है कि मैं बचपन में मैं झुठ बोलकर और पैसे बचाकर बांसुरी खरीदा करता था और घर में कहता था कि दोस्त ने उपहार में दिया है। घर में मेरे बांसुरी वादन को लेकर पहले तो किसी ने भी दिलचस्पी नही दिखाई लेकिन एक बार जब मैने अपने पापा को उनकी मनपसंद धुन सुनाई, उसके बाद उनको मेरे बांसुरी प्रेम को लेकर रूचि आयी। फिर धीरे धीरे मेरे घर वालों ने मेरा सपोर्ट किया मेरे माता पिता के अलावा बहन भाई ने भी हमेशा मेरा सपोर्ट किया है। बांसुरी के प्रति प्रेम ही है कि प्रतिदिन 4 से 6 घण्टों का रियाज आदित्य हमेशा करता है चाहे तबीयत भी खराब क्यों ना हो।

सारंगढ़ टाईम्स की तरफ से उज्ज्वल भविषय की शुभकामना

सारंगढ़ नगर पालिका वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद और सारंगढ़ टाईम्स के सह संपादक मयूरेश केशरवानी ने आदित्य देवांगन और उनकी कला को सारंगढ़ का धरोहर बताते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है। मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले आदित्य देवांगन आने वाले समय में कला के क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे। मयूरेश केशरवानी ने आगे कहा कि एक तरफ आज के युवा मोबाईल के कारण सिर्फ गलत रास्तों पर जा रहे हैं, आदित्य ने दिखाया कि अगर सकारात्मक दिशा व मजबुत ईरादा हो तो मोबाईल से बड़ा कोई गुरू नही है। मयूरेश केशरवानी ने आगे कहा कि सारंगढ़ टाईम्स परिवार के तरफ से आदित्य और उनके माता पिता को पुनः बहुत बहुत बधाईयाॅं। आशा करते हैं कि आदित्य और उनकी टीम इंडियाज गोट टैलेंट में फाईनल तक का सफर करेंगी और फाईनल में भी जीत दर्ज करेगी।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button