SARANGARH NEWS शासकीय शराब की दुकान में पानी मिलावट शराब की बिक्री, गांवों में कोचिए सक्रिय
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
सरिया व बरमकेला क्षेत्र के गांव – गांव में अवैध कच्ची महुआ शराब के अलावा सरकारी शराब दुकानों के शराब बोतलें खुलेआम बिक रहा है। आलम यह है कि इसका संरक्षण विभाग के मातहत कर्मचारियों का होने से कार्रवाई की खानापूर्ति किया जा रहा है। नशे के कारोबार से त्रस्त पंचधार और बोईरडीह के महिलाएं मुखर हो गई है और गांव में सक्रिय महिलाएं डंडे लेकर घुम रही हैं। आबकारी विभाग सरिया – बरमकेला के द्वारा संचालित शासकीय शराब की दुकानों पर मिलावटी शराब की बिक्री किया जा रहा है। ऐसे में शराब प्रेमियों को पानी मिलावट शराब मिलने की शिकायत है और कार्रवाई की मांग की गई है। शासकीय शराब दुकान बरमकेला में लंबे समय से शराब की पव्वा बोतल में पानी मिलावट की बिक्री किया जा रहा है। शराब प्रेमियों का कहना है कि इसकी शिकायत करने पर उल्टा दुकान के सेल्समैन धौंस पट्टी दिखाते हैं और पानी मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने पर जांच टीम आने के पहले उन्हें जानकारी दे दिया जाता है।
इस वजह से मिलावटी शराब को हटा कर फ्रेश शराब की बोतलें सजा दी जाती है। आबकारी टीम के जाते ही सादा की पव्वा बोतल में पानी मिलावट करने का खेल शुरु कर दिया जाता है। ऐसे में पानी मिलावट शराब की बिक्री धडल्ले से किया जा रहा है। इससे शराब पीने वालों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर हो रहा है। शराब दुकानों की औचक निरीक्षण नहीं करने का फायदा दुकानों के सेल्समैन को होने लगा है और ग्राहकों के जेबें ढीली हो रही है। कोचिया विक्रेताओं को मापदंड के विरुद्ध अधिक बोतलें शासकीय शराब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे होने के बाद भी प्रत्येक ग्राहक को निर्धारित मात्रा में शराब की बोतलें देने का प्रावधान है। लेकिन कोचिया विक्रेताओं को मनचाहे मात्रा में शराब बोतलें दिया जा रहा है। जबकि ग्राहकों को चिल्हर 10 रुपए वापस करने में नौटंकी किया जाता है। दुकानों के आसपास गांव झनकपुर, लिंजिर, नवापाली, बोईरडीह में अवैध शराब की बिक्री करने की शिकायत है। पंचधार की महिलाएं आगे आई, दो के विरुद्ध बना मामला पुलिस थाना सरिया के नजदीक गांव पंचधार में पिछले तीन – चार साल से अवैध गांजा व शराब की अवैध बिक्री हो रहा है। इसके विरोध में गांव की महिलाएं सामने आती ही बुधवार दोपहर 12 बजे टीआई टीकाराम खटकर पहुंचे थे और दो लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की। इसके बाद पुनः गांव में शराब की बिक्री होने पर महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन करने की बात कही है।
क्या कहते है आबकारी सहायक निरीक्षक
पानी मिलावट शराब बिक्री की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो औचक निरीक्षण किया जाएगा। अभी मैं सीएम प्रोग्राम के सिलसिले में सारंगढ़ क्षेत्र में हूं। कोचिया विक्रेताओं पर भी अवश्य कार्रवाई करेगें। हबील खोलखो, सहायक निरीक्षक,आबकारी विभाग, सरिया / बरमकेला