
सारंगढ़ में ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, 1 की मौके पर ही मौत जाच में जुटी पुलिस
सारंगढ़ बिलाईगढ़ सरिया देसी शराब दुकान के सामने का है, जहां सोमवार रात ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गई जिससे मोटरसाइकिल में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
हादसे के बाद ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
मृतक की पहचान रतनपाली निवासी दिवेश निषाद (26) के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने रात में चक्का जाम कर दिया इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। इसके साथ ही तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देने के बाद चक्का जाम खुलवाया।