मनमोहन पटेल लगातार क्षेत्र वासियों से ले रहे आर्शीवाद
सारंगढ़ टाईम्स.
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी मनमोहन पटेल लगातार अपने क्षेत्र वासियों से मिल रहे हैं और मुख्य कार्यकर्ताओं से चुनाव के सम्बंध में सलाह मश्वरा कर रहे हैं। कांग्रेस ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 08 से सदस्य हेतु अधिकृत किया है। मुल रूप से गुडेली टिमरलगा क्षेत्र से आने वाले मनमोहन पटेल कांग्रेस के सक्रिय नेतृत्व रहे हैं और लगातार पार्टी कार्य करते रहे हैं। पुर्व में जनपद सदस्य के रूप में भी मनमोहन पटेल ने जनपद पंचायत में सेवा दी हुई है। अपने क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय मनमोहन पटेल ने चुनाव को लेकर नामांकन भर दिया है और डोर टु डोर जन सम्पर्क भी प्रारंभ कर चुके हैं। कांग्रेस उक्त जिला पंचायत क्षेत्र में मजबुत नजर आ रही है और सामाजिक समीकरण का लाभ भी उन्हे मिलने की संभावना है।
विकास की राजनिति करूंगा- मनमोहन पटेल
कांग्रेस नेता मनमोहन पटेल ने सारंगढ़ टाईम्स की टीम से बात करते हुए कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में क्षेत्र का विकास सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा। ग्रामीण जनों को होने वाली परेशानियों से निजात दिलाना मुख्य उद्देश्य होगा। टिमरलगा, गुडेली, धौराभांठा, बंजारी, अमलीडीपा, कपिस्दा ब, नौरंगपुर, मुडियाडीह, खर्री बडे, ठाकुरदिया, अमझर, मौहाढोडा, घोटला बडे, खरवानी बडे, सिंगारपुर, फर्सवानी, माधोपाली, बुदेली, मल्दा ब, डोमाडीह अ, गोड़ा, परसदा छोटे, कपरतुंगा, खरवानी छोटे, छातादेई, जेवरा कुल बडे 26 ग्राम मेरे सेवा क्षेत्र में समाहित हैं। सभी जगहों पर विकास कार्य कराने हेतु संकल्पित हुं।