भाजपा नेत्री सहोद्रा सिदार ने नामांकन दाखिल किया.. सैकड़ो कार्यकर्ताओं की साथ पहुंची कलेक्ट्रेट परिसर.
सारंगढ़ टाइम्स की विशेष रिपोर्ट
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 जो कि अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित है उक्त जिला पंचायत सीट में भारतीय जनता पार्टी ने सक्रिय कार्यकर्ता, सक्रिय नेत्री श्रीमती सहोद्रा सिदार को अधिकृत किया है। आज भाजपा नेत्री ने अपने सैकड़ो साथियों के साथ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
भाजपा नेत्री ने नामांकन के पश्चात अपने परिवार जनों का आशीर्वाद लिया एवं अपनी प्रचार प्रसार का विधिवत शुभारंभ किया।
क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता- सहोद्रा सिदार
भाजपा नेत्री ने सारंगढ़ टाइम्स से चर्चा करते हुए कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र का विकास मेरी प्रथम प्राथमिकता है। क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला तो पूर्ण समर्पण भाव के साथ क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सरकार की दूर दृष्टि और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी के सुशासन के साथ-साथ जब जिला पंचायत में भी भाजपा का परचम लहराएगा तब ट्रिपल इंजन की सरकार के साथ हमारा सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला तीव्र गति से विकास के मार्ग पर आरुण होगा।