युवा हस्ताक्षर नारायण पिंटू साहू ने जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 से दाखिल किया नामांकन
सारंगढ़ टाइम्स की विशेष रिपोर्ट..
सारंगढ़ जनपद पंचायत की क्षेत्र क्रमांक 17 से क्षेत्र के युवा हस्ताक्षर नारायण पिंटू साहू ने आज नामांकन दाखिल किया। सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में नारायण पिंटू साहू ने अपने परिवारजनों के साथ में नामांकन दाखिल किया। गौरतलब है कि जनपद क्षेत्र क्रमांक 17 में परसदा बड़े, खजरी, डोमाडीह, टाडीपार, बरभाठा अ, कलमी के क्षेत्र आते हैं। युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय नारायण पिंटू साहू ने नामांकन दाखिल करने के पश्चात अपने परिवार जनों से आशीर्वाद लिया और चुनाव प्रचार प्रारम्भ किया।