जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ अंचल में आईपीएल आनलाईन सट्‌टा का बाजार हुआ गर्म, पुलिस को नही लग पा रही है भनक?

सारंगढ़ अंचल में आईपीएल आनलाईन सट्‌टा का बाजार हुआ गर्म, पुलिस को नही लग पा रही है भनक?

सारंगढ़ अंचल में आईपीएल आनलाईन सट्‌टा का बाजार हुआ गर्म, पुलिस को नही लग पा रही है भनक?

 

रोज लग रहे है लाखो रूपये के दांव,
युवाओ का ध्यान आनलाईन सट्‌टे पर,
बड़े दरो पर ब्याज में उठा रहे है रकम,
मोबाईल पर चल रहा है सट्‌टा का बड़ा खेल?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ में आईपीएल का खुमार रंग पकड़ते जा रहा है। इस खुमारी की वजह खेलप्रेमी और खिलाड़ी नही है बल्कि आईपीएल मैच में आनलाईन सट्‌टा लगाने वाले है। प्रतिदिन लाखो रूपये का दांव आईपीएल सट्‌टा में लगाया जा रहा है किन्तु सारंगढ़ पुलिस की आंखो मे पट्‌टी बंधी हुई है। धनाढ्य घरो के लकड़ो के साथ मध्यम वर्गीय परिवार के युवा इस सट्‌टे के शिकार हो रहे है। ऊंचे ब्याज दर पर रकम देने का भी बड़ा व्यापार इस सट्‌टा के द्वारा फल-फूल रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ आईपीएल सट्टा का बड़ा मार्केट बनते जा रहा है। सटोरियो की माने तो सारंगढ़ में पुलिस उन्हे तंग नही करती है इस कारण से यहा पर बहुत आराम से सट्‌टा का बड़ा कारोबार संचालित हो रहा है। आईपीएल मैच शुरू हो चुके है और इसी के साथ इन मैचों पर लगने वाला करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा परवान चढ़ चुका है।

आनलाइन सट्टे का गढ़ कहे जाने वाला सारंगढ़ में धड़ल्ले से आईपीएल सट्‌टा खिलाया जा रहा है, इसके बावजूद पुलिस अबतक खाली हाथ है। बुकी वेबसाइट और एप के जरिए हर बाल पर हार-जीत के दांव लगवा रहे हैं। महज 15 हजार रुपए में अपनी वेबसाइट बनाकर उसमें यूएई की लिंक को शेयर कर देते हैं। अपना अलग प्लेटफॉर्म और एक्सचेंज बनाकर धड्ल्ले से क्रिकेट सट्टा चला रहे हैं। ऑनलाइन खेल के फेर में सटोरियों को दबोचना पुलिस के लिए भी मुश्किल हो रहा है। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए शातिर बुकीज ने सट्टा खिलाने का तरीका बदल लिया है। पूरा खेल हाइटेक होकर ऑनलाइन हो गया है।
वेबसाइट, एप और मोबाइल पर चल रहे ऑनलाइन सट्टा बुकी कारों में बैठकर और घूम-घूम कर खिला रहे हैं।

टीवी से पहले स्कोर, इसी में हो रहा खेल

बताया जा रहा है कि बीते वर्षों में हुई कार्रवाई में पुलिस को छानबीन में पता चला है कि सटोरिए के प्लेटफॉर्म पर चलने वाले आइपीएल मैच का स्कोर अन्य लाइव स्कोर दिखाने वाले माध्यमों से ज्यादा तेज है। संभावना है कि बुकी के एजेंट क्रिकेट मैदान में मौजूद रहते हैं वहीं से हर गेंद का स्कोर उसी समय अपडेट करते हैं। इसके कारण टीवी चैनल के मुकाबले बुकी के लिंक पर मैच का लाइव स्कोर 2-3 गेंद पहले ही आ जाता है। इसमें सट्टा भाव भी रहता है। जो हर बॉल पर अपडेट होता है। इसे देखकर खिलाड़ी बुकी को अपना दांव नोट कराते रहते हैं। लाइव अपडेट पहले होने का फायदा उठाकर सटोरिए हर बॉल के दांव
बुक करके लाखों रुपए कमाते हैं।

बड़े सटोरिया बना रहे ऑनलाइन एक्सचेंज

सूत्रों के अनुसार बड़े बुकी ने अपने अलग-अलग नाम से ऑनलाइन एक्सचेंज बना लिए हैं। इसकी वेबसाइट और एप का पासवर्ड अपने नीचे छोटे बुकी या प्लेयर(सट्टा खेलने वाले) को देते है। एडवांस रकम लेकर ऑनलाइन सट्टा खेलने की क्रेडिट देते है। अपना ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने के बाद बुकी पूरा खेल मोबाइल फोन पर कर रहे हैं। मोबाइल पर आसानी से चल सकें इसलिए कम जीबी का एप-वेबसाइट बनाते हैं।

सारंगढ़ आईपीएल सट्‌टा का बड़ा बाजार?

बताया जा रहा है कि सारंगढ़ अभी आसपास के क्षेत्र में आईपीएल सट्‌टा का बड़ा बाजार बनकर उभर रहा है आईपीएल मैच के दौरान पुलिस के द्वारा धरपकड़ नही करने से बड़े आराम से सट्टा का बड़ा खेल यहा पर हो रहा है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस का साईबर सेल और सिटी कोतवाली की टीम आईपीएल सट्‌टा को लेकर गंभीर नही है किन्तु मध्यम वर्गीय परिवार के सदस्यो के द्वारा आईपीएल सट्‌टा में हारने के कारण से ऊंचे ब्याज दरो पर रकम उठाने के बाद रकम वापसी को लेकर जमीन-मकान बेचने तक की नौबत आ जा रही है। ऐसे में सारंगढ़
मे आईपीएल सट्‌टा मे बर्बाद हो रहा युवा वर्ग को इस जुआ से बचाने के लिये सारंगढ़ पुलिस को रचनात्मक भूमिका निर्वहन करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button