वाहन चेकिंग के दौरान एक हुण्डई वेन्यु कार से करीबन 212 किलोग्राम अवैध चांदी के जेवरों के साथ 02 लोगो को सरिया पुलिस ने धर दबोचा।
*जप्ती- 1. चांदी के आभुषण एवं सिल्ली कुल वजन रैपर झिल्ली सहित करीबन 212.600 कि०ग्रा० कीमती करीबन 1,91,00000 रु०*
*2. एक सफेद रंग के हुण्डई वैन्यू कार कं० सी०जी० 04 एन जेड 2277 कीमती करीबन 1500000*
*मामले का संक्षिप्त विवरण जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एवं अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़-बिलाईगढ़ श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ श्री अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 30.01.2025 को वाहन चेकिंग के दौरान एक हुण्डई वेन्यु कार से करीबन 212 किलोग्राम बिना बिल के चांदी के जेवरों के साथ 02 लोगो को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है।
कंचनपुर बेरियर के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान उडीसा की ओर से आ रहे एक सफेद रंग के हुंडई वेन्यू कार क्रमांक सीजी 04 एनजेड 2277 को रोका गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिनका नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम पप्पू साहू पिता स्व० मंषाराम साहू उम्र 26 वर्ष निवासी विश्वकर्मा चौक साहू पारा वार्ड क्रमांक 14 मुजगहन (सेजबहार) थाना मुजगहन जिला रायपुर (छ०ग०) का होना बताया व बगल सीट में बैठा व्यक्ति रामरूची पटेल पिता जगन्ननाथ पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी न्यू संतोषी नगर मुजगहन वार्ड क्रमांक 54 थाना मुजगहन जिला रायपुर (छ०१०) का होना बताये वाहन को चेक कराने हेतु कहने पर गोल-मोल जवाब देने लगे वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे डिक्की में एवं पीछे सीट में कुल 22 नग नीला, काला, कत्था, हरा रंग के छोटे बड़े बैग एवं 01 सफारी कंपनी के अटैची के अंदर विभिन्न प्रकार के चांदी के आभूषण एवं 05 नग अलग-अलग साईज के चांदी के सिल्ली मिले पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा उक्त चांदी के आभूषण को रायपुर से उडीसा होते हुये सरिया सारंगढ़ की ओर परिवहन करना बताये चांदी के आभूषण को रखने एवं परिवहन करने के संबंध में गवाहों के समक्ष 94 बीएनएसएस का नोटिस दिया जाकर वैद्य दस्तावेज पेश करने हेतु कहा गया दोनों के द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं होना बताया गया । उपरोक्त संदेहियों के संयुक्त कब्जे से विभिन्न प्रकार के चांदी के आभूषण एवं चांदी के सिल्ली कुल वजनी 212.600 किलोग्राम कीमती लगभग 1.91,60000 रू० रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद रंग का हुंडई वेन्यू कार क्रमांक सीजी 04 एनजेड 2277 कीमती करीबन 1500000रू० को धारा 106 बीएनएसएस के तहत् जप्त किया गया। जप्ती कार्यवाही की सूचना आयकर विभाग एवं जीएसटी विभाग को दी जाकर वैधानिक कार्यवाही की गई ।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी स०उ०नि० टीकाराम खटकर, प्र०आर, सुरेन्द्र सिदार, भुवनेश्वर पण्डा, आरक्षक नर्मदा यादव, राजकुमार साव एवं समस्त थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।