जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

जमीन विवाद में कलयुगी पुत्र ने मारपीट कर अपनी मां को ही पिला दिया जहर!

जमीन विवाद में कलयुगी पुत्र ने मारपीट कर अपनी मां को ही पिला दिया जहर!

जमीन विवाद में कलयुगी पुत्र ने मारपीट कर अपनी मां को ही पिला दिया जहर!

डभरा के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में मां की हो गई मौत, मृत्युपूर्व कथन में मृतिका ने बता दिया सारी सच्चाई आरोपी पुत्र करमलाल माली गिरफ्तार

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के कोसीर थाना क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाला जशपुरकछार गांव में जमीन विवाद में कलयुगी पुत्र ने मारपीट करके अपनी मां को ही जहर देकर मौत के घाट उतार दिया। डभरा के सरकारी अस्पताल मे ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई किन्तु मृत्यु पूर्व बयान में उन्होने सारी बाते अपने कथन मे बता दिया। कोसीर पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। इ`स संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार दिनांक घटना 29.10.2025 के शाम करीबन 0 07.45 बजे आरोपी करमलाल माली पिता पितरू माली उम्र 46 वर्ष ग्राम जशपुर कछार थाना कोसीर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ द्वारा अपनी मां मृतिका बहातिन बाई उम्र 80 वर्ष के साथ जमीन विवाद के नाम पर लडाई झगडा होकर मारपीट कर उसे जहर पीला दिया और साक्ष्य छुपाने हेतु जहर पीलाकर डिब्बा छुपा दिया तथा उसे ईलाज हेतु डभरा सरकारी अस्पताल में लेजाकर भर्ती किया जहां ईलाज दौरान मृतिका बहातिन माली की मृत्यु हो गयी

मृतिका द्वारा मरने से पहले अपने कथन में बतायी कि उसका लडका करमलाल माली के द्वारा जमीन विवाद के नाम पर मारपीट कर जबरदस्ती जहर पिलाया है । 2शून्य मर्ग की डायरी थाना कप्राप्त होने पर थाना कोसीर में मर्ग सदर कायम किया गया हालात से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आंजनेय वार्ष्णेय (भा.पु.से), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निमिषा पाण्डेय (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्नेहिल साहू (रा.पु.से.) को अवगत करा कर उनके आरोपी के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करने का आदेश। प्राप्त होने पर तथा उनके कुशल मार्गदर्शन से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103(1),238 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचनाक्रम में आरोपी करमलाल माली के द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किया जिसे दिनांक 06.11.2025 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे सउनि केसराम
जांगडे प्रआर उतरा सिदार ,चंद्रपाल दास महंत, जयराम साहू, आरक्षक उमेश जांगडे ,प्रदीप रात्रे,शिव नायक का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार आरोपी – करमलाल माली पिता पितरू माली उम्र 46 वर्ष ग्राम जशपुर कछार थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button