सिटी कोतवाली सारंगढ़ की अवैध शराब विक्रय करने वालो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, दो अलग अलग प्रकरण मे 70 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
कमलानगर और जेवरा मे पुलिस की छापामार कार्यवाही
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्कर शर्मा, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली सारंगढ़ के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई | अप0क्रं0 41/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक- 26.01.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि कमलानगर सारंगढ़ में एक महिला अपने घर के पीछे आंगन में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखी है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया
जिसमे एक महिला उपस्थित मिली जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम नयनबाई श्रीवास पति डमरूधर श्रीवास उम्र 27 वर्ष सा0 कमलानगर सारंगढ़ की निवासी होना बताई एवं उसके कब्जे से 02 पीला रंग के 05-05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी करीबन 10 लीटर एवं 03 सफेद पन्नी में प्रत्येक में 05-05 लीटर भरी हुई जुमला- 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 5000 रू0 मिला, जिसे मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपीया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
अप0क्रं0 42/2025 धारा- 34(2)59(क) आबकारी एक्ट में दिनांक- 26.01.2025 को जरिये मुखबिर सूचना मिला कि जेवरा में एक व्यक्ति अपने घर के बाड़ी में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के घटना स्थल जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया तथा एक व्यक्ति घर में उपस्थित मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम पवन निराला पिता किशनो निराला उम्र 22 वर्ष निवासी जेवरा का निवासी होना बताया एवं उनके कब्जे से एक नीला सफेद रंग के 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के बाल्टी में भरी करीबन 20 लीटर, 02 सफेद रंग के पन्नी में 10-10 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 01 सफेद रंग के पन्नी में भरी हुई करीबन 05 लीटर जुमला- 45 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती- 9000 रू0 मिला, जिसे मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक कामिल हक, प्र0आर0-125 महेन्द्र सिंह मार्को, आरक्षक- योगेश कुमार कुर्रे, दिलीप तेंदुए, भुवनेश्वर चंद्रा, अमित खुटें, सुरेन्द्र पटेल, आरती गोस्वामी एवं समस्त स्टाफ का
संपूर्ण कार्यवाही में प्रमुख भूमिका रही।