
CG.जमीन विवाद ने ले ली जान खूनी संघर्ष में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
जांजगीर चांपा. कोटा डाबरी गांव आज शाम उसी वक्त दहल उठा जब पुराने जमीन विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया इस दर्दनाक घटना में शांति पटेल उर्फ गणेश उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भारत पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया है घायल को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया है
जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है जानकारी के मुताबिक इस झगड़े का मुख्य आरोपी भेष कुमार पटेल है बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाह चल रहा था
जो आज हिंसक टकराव में बदल गया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आया पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एसडीओपी यदु मनी सिदार और चांपा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया फिलहाल चांपा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है