जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

जनपद पंचायत के सीईओ के नाम पर जारी आईडी से 62 फर्जी राशन कार्ड बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज सिटी कोतवाली सारंगढ़ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म 

जनपद पंचायत के सीईओ के नाम पर जारी आईडी से 62 फर्जी राशन कार्ड बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज सिटी कोतवाली सारंगढ़ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म 

जनपद पंचायत के सीईओ के नाम पर जारी आईडी से 62 फर्जी राशन कार्ड बनाने के मामले में एफआईआर दर्ज सिटी कोतवाली सारंगढ़ में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म 

मामला सामने आने के बाद राशन कार्ड को किया गया था निरस्त,
खाद्ध निरीक्षक विद्यानंद पटेल ने दर्ज कराया एफआईआर,
अन्त्योदय राशन कार्ड 52 एवं प्राथमिकता राशनकार्ड 10 फर्जी तरीके से किया गया था जारी

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सारंगढ जनपद पंचायत के तात्कालिक सीईओ संजू पटेल के राशन कार्ड आईडी से फर्जी तरीके से बनाया गया 62 राशन कार्ड को लेकर सिटी कोतवाली मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस 318(4), 62 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस मामले मे आईपी एड्रेस का भी विवरण दिया गया है जिसके बाद आरोपी के बेनकाब होने की संभावना बढ़ गई है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ विकासखंड़ के जनपद पंचायत सारंगढ़ में सीईओ संजू पटेल के राशन कार्ड आईडी से 13 सिंतबर 2024 को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खाद्ध विभाग के नाम पर 62 हितग्राहियो का फर्जी राशनकार्ड आनलाईन जारी किया
गया । मामले का पर्दाफाश होते ही खाद्ध विभाग हरकत मे आया और आनन-फानन में सभी 62 राशन कार्ड को निरस्त किया गया। इसमे से अन्त्योदय राशन कार्ड 52 एवं प्राथमिकता राशनकार्ड 10 फर्जी तरीके से किया जारी गया था। इस मामलें में खाद्ध निरीक्षक विद्यानंद पटेल के प्रतिवेदन के आधार पर सिटी को कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 62 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। इस संबंध में

विद्यानंद पटेल पिता श्री गौरीशंकर पटेल उम्र 39 साल ने बताया कि वह आफिसर कालोनी सारंगढ का निवासी है विकासखण्ड सारंगढ में खाद्य निरीक्षक के पद पर पदस्थ है। उन्होने बताया कि कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) जिला सारंगढ बिलाईगढ के पत्र क्र 193/खाद्य/2025 सारंगढ, दिनांक 24/02/2025 के माध्यम से उसे प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है कि श्रीमती संजू पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सारंगढ़ के नाम पर जारी राशनकार्ड आई. डी. क्र. RC10039 से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 13.09.2024 को 62 नवीन राशनकार्ड (अन्त्योदय राशन कार्ड 52 एवं प्राथमिकता राशनकार्ड 10) फर्जी तरिके से जारी किया गया था। उक्त के संबंध में कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) के पत्र क्रमांक/612/खाद्य/2024 सारंगढ़ दिनांक 20.09.2024 के माध्यम से आईपी
एड्रेस एवं अन्य वांछित जानकारी प्रदान करने हेतु संचालक खाद्य को पत्र प्रेषित किया गया था जिसके आधार पर संचालनालय के एन. आई. सी. से उक्त 62 राशनकार्डों को जिस कम्प्यूटर से जारी किया गया है उसका आई. पी. एड्रेस प्रदान किया गया है जिसकी सूची इस पत्र के साथ संलग्न है। अतः उपरोक्त संदर्भित पत्र के परिपालन में प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करने हेतु आवेदन पत्र आपकी ओर सादर प्रस्तुत है। उक्त शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली मे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बीएनएस

318(4), 62 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button