जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के जंगल के भीतर बने सासर में टैंकर से भर रहे पानी

गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के जंगल के भीतर बने सासर में टैंकर से भर रहे पानी

गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के जंगल के भीतर बने सासर में टैंकर से भर रहे पानी

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
जंगली जीवों को पानी उपलब्ध कराने के लिए शासन के योजना के अनुरुप सासर ( तालाब ) बनाया गया है। इन सासर पर टैंकर के माध्यम से पानी भरने की शुरुआत की गई है। ऐसे में जंगली जीव जंतुओं को पानी के लिए भटकना नहीं पडेगा। वन परिक्षेत्र बरमकेला के गोमर्डा अभ्यारण्य के तहत चांटीपाली सर्किल, माजरमाटी सर्किल और गोमर्डा सर्किल के जंगल भीतर जगह – जगह पर सासर का निर्माण कराया गया है। चूंकि जैसे जैसे तापमान में बढोतरी होने लगी है तो वन विभाग इन सासर पर पानी भरने की शुरुआत कर दी है।

चांटीपाली सर्किल के चांटीपाली बीट कक्ष क्र. 967 आर एफ में एक सासर, देवसर बीट कक्ष क्र. 967 आर एफ में एक सासर व एक पक्का टांका, बारादावन बीट कक्ष क्र. 971 आर एफ में दो सासर, 972 आर एफ में एक टांका और छिंचपानी बीट कक्ष क्र. 974 आर एफ में एक सासर व एक पक्का टांका निर्मित है। जंगली जीव जंतुओं को पेयजल उपलब्ध कराने की पहल करने के निर्देश दिए गए है

ऐसे में वन अमला जंगल के भीतर सासर में पानी भरने की शुरुआत कर दी है। चांटीपाली सर्किल में भालू, वायसन, नीलगाय जैसे जानवर है चांटीपाली सर्किल के जंगल में साम्हर, भालू, वायसन, चौसिंगा, पेंगोलिन, कोटरी, नीलगाय, जंगली सुअर जैसे जानवर का विचरण होता रहता है‌। ऐसे में जंगल में सासर का निर्माण कर जंगली जानवरों को पेयजल उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है।

तीन नये टैंकर की गई आपूर्ति

गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के तीनों सर्किल के लिए इस साल तीन नये पानी टैंकर की आपूर्ति कराया गया है। जबकि पुराने टैंकर जर्जर हो गए है। ऐसे में टैंकर को जंगल के निचले इलाके के बोरपंप से पानी भरकर ऊपरी क्षेत्र के जंगलों में भेजा जा रहा है।

क्या कहते है डिप्टी रेंजर
"नये टैंकर के माध्यम से जंगल के भीतर निर्मित सासर में पानी भरने की शुरुआत हो गई है। जंगली जीव जंतुओं को पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश मिला है। हीरालाल नायक, डिप्टी रेंजर,चांटीपाली, बरमकेला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button