सारंगढ़ बस स्टैंड मे स्थित राजेन्द्र होटल में हजारो रूपये की चोरी,
67 हजार रूपये के सामान और नगद की हुई चोरी
सिटी कोतवाली पुलिस के गश्त के दावो की पोल खुली
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
कड़ाके की ठंड के बीच बस स्टैंड सारंगढ़ में स्थित राजेन्द्र होटल मे चोरो ने सेंधमारी कर दिया और सीसीटीवी और डीव्हीआर के साथ दाराज मे रखे 67 हजार रूपये से अधिक राशी के सामान पर हाथ साफ कर दिया। राजेन्द्र होटल के संचालक संगीत सिंह ठाकुर की शिकायत पर सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संगित सिंह ठाकुर पिता श्री राजेन्द्र सिह ठाकुर उम्र 46 वर्ष, निवासी वार्ड कमांक 08 दुर्गा मंदिर के पास सारंगढ, जिला सारंगढ-बिलाईगढ का मूल निवासी है उसने बताया कि मेरे होटल सारंगढ के बस स्टेड मे राजेन्द्र होटल नाम से स्थित है
जिसे उसके द्वारा दिनांक 01/01/2025 को रात्रि 10 बजे दुकान को बंद किया हूँ व दूसरे दिन दिनांक 02/01/2025 को सुबह 06 बजे होटल का सटर खोलने पर अंदर का सामान बिखरा हुआ था होटल को पुरा चेक करने पर 02 नग कैमरा जिसका किमत लगभग 6,000/- रू और उसका DVR किमत लगभग 18,000/- रू, 5 हजार 5 व 10 का सिक्का, 11,500/- ग्यारह हजार पाँच सौ रूपये का नोट कटा-फटा वाला, 27,000/- सताईस हजार रूपये नगद अज्ञात चोरो क द्वारा उपर छत का दरवाजा का कुन्डी तोड कर दुकान के अंदर घुस कर लगभग 67,500/- सडसठ हजार पास सौ रूपये चोरी करने ले गये है। सिटी कोतवाली पुलिस थाना सारंगढ़ में शिकायत के आधार पर धारा 331(4),305(a) BNS का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।