जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

 SARANGARH NEWS 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक टाटा टिगोर कार को सरिया पुलिस द्वारा किया गया जप्त

 SARANGARH NEWS 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक टाटा टिगोर कार को सरिया पुलिस द्वारा किया गया जप्त

 SARANGARH NEWS 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक टाटा टिगोर कार को सरिया पुलिस द्वारा किया गया जप्त

नाम पता आरोपी- एक सफेद रंग का टाटा टिगोर कार क० यु०पी० 70 ई०एल० 2767 का अज्ञात
चालक

"जप्त माल-1 एक सफेद रंग का टाटा टिगोर कार क० यु०पी० 70 ई०एल० 2767 कीमती करीबन 500000 / (पाँच लाख रू.) 2 पच्चीस सफेद हरा रंग के प्लास्टिक पॉलिथीन में लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजन करीबन 25.500 ग्राम कीमती करीबन 255000 / (दो लाख पचपन हजार रू) 3. दो मोबाईल हेडसेट रेडमी रियलमी कंपनी का कीमती करीबन 10000/ (दस हजार रू) 4. दो नग फर्जी कार नंबर प्लेट कुल जुमला कीमती करीबन 785000/ (सात लाख पैसठ हजार रू)

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
मामले का संधिप्त विवरण जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगज बिलाईगढ़ (श्री पुष्कर शमी) के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ सट्टा शराब अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्त्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान् अति० पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़- बिलाईगढ़ (श्रीमती निमिषा पांडेय) एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ (श्री अविनाश मिश्रा) के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 07-08.01.2025 की दरम्यानी रात मुखबीर की सुचना पर 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक टाटा टिगोर कार को सरिया पुलिस द्वारा जप्त करने में सफलता हासिल हुई है। प्रकरण में दिनांक 07.01.2025 के रात्रि करीबन 11:30 बजे घटनास्थल पुलिस थाना सरिया के सामने मेन रोड पर मुखबीर की सुचना पर ओडिसा राज्य से छत्तीसगढ़ होते उत्तर प्रदेश राज्य की ओर जा रहे एक सफेद रंग का टाटा टिगोर कार क० यु०पी० 70 ई०एल० 2767 को घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया जो उपरोक्त वाहन का अज्ञात चालक अपने वाहन को थोड़ा दूर में रोककर वाहन से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर खेत तरफ भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया गया परंतु वह अंधेरे का फायदा उठाकर अपने वाहन को छोंडकर नौके से भाग गया। गवाहों के समक्ष टाटा टिगोर कार क० यु०पी० 70 ई०एल० 2767 का तलाशी लिया गया

जो उपरोक्त कार के सीट पीछे एक गुप्त चेम्बर मिला जिसकी तलाशी लेने पर उपरोक्त चेम्बर के अंदर कुल 25 पैकेट हरा सफेद प्लास्टिक पन्नी जो खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ जिसके भीतर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला. तथा उपरोक्त वाहन के ड्राईवर सीट पास 02 नग मोबाईल एवं कार की चाबी तथा तो फर्जी कार नंबर प्लेट मिला जिसे जिसे गवाहों के समन बरामद कर उपरोक्त कार से बरामद कुल 25 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को गवाहों के समक्ष तौल कराया गया जो तौल करने पर प्रत्येक पैकेट करीबन 01-01 किलोग्राम का होना पाया गया जो कुल 25 पैकेट में पन्नी सहित जुमला वजन 25 किलो 500 ग्राम मातक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 256000/ (दो लाख पचपन हजार रू) का होना पाया गया। सफेद रंग के टाटा टिगोर कार क० यु०पी० 70 ई०एल० 2767 के चालक का कृत्य अपराध सदर थारा 20 'B' NDPS ACT का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन, वो मोबाईल हेडसेट एक चाबी तथा दो फर्जी कार नंबर प्लेट को NDPS ACT के तहत गवाहों के समल मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर टाटा टिगोर कार क० यु०पी० 70 ई०एल० 2767 के अज्ञात चालक के विरूद्ध थाना सरिया में अपराध क० 08/2025 धारा 20 'B' NDPS ACT का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया जाकर अज्ञात आरोपी के गिरफ्तारी का भरसक प्रयास किया जा रहा है जिसे शोघ्र ही गिरफ्तार कर ईण्ड टु ईण्ड कार्यवाही की जायेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर पण्डा, सुरेन्द्र सिदार, सत्यम मण्डलोई, आरक्षक राजकुमार साव, अमृत केवट का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button