जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

भाजपा ने सुशासन दिवस पर पीएम सड़क में निकाली पद यात्रा

भाजपा ने सुशासन दिवस पर पीएम सड़क में निकाली पद यात्रा

भाजपा ने सुशासन दिवस पर पीएम सड़क में निकाली पद यात्रा

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ बिलाइगढ़ जिले के भाजपा मण्डल सालर मल्दा ब के मण्डल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया के नेतृत्व में 25 दिसंबर सुशासन दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेई जी के 100वीं जयंती को ग्राम पंचायत एवं पोलिंग बूथों में स्व अटल बिहारी बाजपेई जी के तैल चित्र में दीप प्रज्जवलित कर पुष्पांजली अर्पित कर उनके रचित कविता का पाठ करने के साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित ग्राम दमदरहा से बोहराबहाल मार्ग में 4 किलोमीटर तक पद यात्रा निकाल कर स्व. अटल जी के योगदान को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने याद किया इस दौरान प्रमोदसिंह ठाकुर के संगठन गीतों ने यात्रा में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं जोश भर दिया वहीं ग्राम बोहराबहाल में सभा कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष रामकुमार थुरिया एवं भाजपा अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल सिदार ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी मंच का सफल संचालन जिला मंत्री मिलन साहू ने किया

इस अवसर पर पूर्व विधायक शमशेर सिंह, प्रहल्लाद गिरी गोस्वामी, यादराम पटेल, कृष्ण कन्हैया पटेल, निलेश पटेल, धर्मराज मालाकार, बहादुर पटेल, सम्पत प्रधान, अभिषेक साहू, गोपाल बरिह, बोदलाल पटेल, लालादास वैष्णव, गोपाल बरिहा, रायसिंह पटेल, खरमोहन पटेल, नकुल साहू, दिलीप साहू, सरपंच अलेखराम बरिहा, खीरसागर पटेल, मायाराम पटेल, महावीर पण्डा, महिला मोर्चा के निरबती पटेल, यमुना खड़िया, कार्तिकमती, सुकांती, दुधमती खड़िया, सावित्री पटेल, शीला खड़िया, बिलासीनी साहू, लक्ष्मण बरिहा, श्यामकुमार पटेल, निलाम्बर पटेल, रमेश साहू, कुमार पटेल, चक्रधर पटेल, चंद्रकुमार सारथी, भीष्मकुमार पटेल, संतोष पटेल, ओमप्रकाश साहू, खेमनाथ पटेल, भेषकुमार पटेल, रेशमलाल पटेल, भोजराम पटेल, पुरंजन साहू, पुनितराम चौहान, भुनेश्वर राणा, छत्रपाल सिंह नायक सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button