जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला में किसानों के नाम पर करोड़ों की केसीसी घोटाला, विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज…

बरमकेला में किसानों के नाम पर करोड़ों की केसीसी घोटाला, विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज...

बरमकेला में किसानों के नाम पर करोड़ों की केसीसी घोटाला, विधायक ने विधानसभा में उठाई आवाज…

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र में किसानों के नाम पर करोड़ों रुपये के केसीसी
(किसान क्रेडिट कार्ड) घोटाले का मामला सामने आया है। इस मामले में समिति प्रबंधक और बैंक प्रबंधकों की मिलीभगत से किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से लोन जारी कर बड़ी रकम का गबन किया गया है। इस गंभीर मुद्दे को लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जागंडे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाया।

विधायक श्रीमती उत्तरी जागंडे ने बताया कि सहकारिता विभाग की अव्यवस्थाओं और
अफसरों-कर्मचारियों की मिलीभगत से किसानों के खातों में बिना उनकी जानकारी के लोन डालकर, उसे निकालकर निजी स्वार्थ के लिए उपयोग किया गया। जबकि किसान आज भी अपने असली हक के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने विधानसभा में यह भी बताया कि इस मामले में केवल कुछ शाखा प्रबंधकों पर FIR और गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है, लेकिन जिन लोगों ने वास्तव में फर्जी दस्तावेजों के जरिए केसीसी लोन स्वीकृत करवाया और धनराशि हड़पी, उन लोगों का नाम न तो उजागर किया गया है और न ही उन पर कोई प्रशासनिक कार्रवाई हुई है।

इस घोटाले से प्रभावित किसान भारी आर्थिक संकट में हैं। उन्हें न तो उनका पैसा मिला है, न ही कोई सरकारी सहायता। विधायक ने सरकार से मांग की है कि इस पूरे घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और किसानों को उनका पूरा हक तत्काल लौटाया जाए। विधायक ने यह भी कहा कि यदि समय रहते दोषियों के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यह किसानों के बीच सरकार की छवि को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएगा। उन्होंने मांग की है कि सरकार दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय दिलाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button