
रायगढ़ में मासूम बच्चे के सामने माता-पिता का हत्या, घर के आंगन में मिली लाश…
रायगढ़। रायगढ़ जिले के ग्राम कपाटडेरा में मासूम बच्चे के सामने बीती रात हत्यारों ने उनके माता-पिता की नृशंस हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भेंड्रा के ग्राम कपाटडेरा में निवासरत गुरुवार सिंह राठिया (35 वर्ष) और उनकी पत्नी मनीता राठिया (30 वर्ष) की अलसुबह रक्तरंजित लाश मिली. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की.
घटना के चश्मदीद मृतक के मासूम बच्चे ने पुलिस को वाकये से अवगत कराया. पुलिस ने बच्चे से मिली जानकारी पर दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जल्द मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.