जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

लंबे समय के बाद सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण पर हो रही बड़ी कार्यवाही

लंबे समय के बाद सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण पर हो रही बड़ी कार्यवाही

लंबे समय के बाद सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण पर हो रही बड़ी कार्यवाही

सारंगढ़ न्यूज़
आज सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका परिषद एवं तहसीलदार व एसडीएम की टीम के द्वारा बड़ी कार्यवाही की जा रही है। यह बड़ी कार्यवाही अवैध अतिक्रमण को लेकर है। लगभग साल भर से अधिक हो चुके इस अवैध अतिक्रमण को लेकर कई व्यक्तियों व सत्ताधारी संगठनों द्वारा लगातार अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है। विशेष तौर पर तालाब के किनारे किए गए अतिक्रमण को लेकर पर्यावरण मंत्रालय बहुत ज्यादा कठोर है। पर्यावरण मंत्रालय के नियमों के अनुसार तालाब, नदी, जलाशय के आसपास शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण दंडनीय अपराध है। इस मामले को लेकर कई व्यक्तियों के द्वारा पूर्व में उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई थी।

लंबे समय से उक्त मामला तहसील न्यायालय में लंबित था जिस पर बीते दिनों सारंगढ़ तहसीलदार के द्वारा उक्त दुकानदारों को नोटिस जारी कर स्वयं ही अतिक्रमण को तोड़ने हेतु आदेश जारी किया गया था किंतु उक्त आदेश का पालन दुकानदारों के द्वारा नहीं किया गया। जिसके आधार पर आज सुबह तड़के 8:00 से नगर पालिका की टीम जेसीबी लेकर नया तालाब के किनारे पहुंची और दुकानदारों को सामान खाली करने की मोहलत दी। वर्तमान में टूट रहे इन अवैध अतिक्रमणों में दुकानदारों ने काफी सामान रखा हुआ था जिसे आनन -फानन में हटाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड परिसर की सामने पांच दुकानों को तहसीलदार ने नोटिस दिया हुआ था पूर्व में भी इस विषय में कार्यवाही को लेकर तहसीलदार एसडीएम के द्वारा कई बार पत्र नगर पालिका परिषद को भेजा गया किंतु तकनीकी कारणों से एवं कानूनी कारणों से कार्यवाही में विलम्ब हुआ।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार अवैध अतिक्रमण को तोड़ने हेतु पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। सारंगढ़ अंचल में यह पहली बार नहीं है कि किसी शासकीय जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। सारंगढ़ को पान पानी और पालगी की नगरी कहा जाता है जहां पर कई दर्जन तालाब स्थित है एवं सारंगढ़ जिले का सबसे बड़ा 130 एकड़ का विशाल मुड़ा तालाब भी स्थित है, दुर्भाग्य है कि सारंगढ़ अंचल में लगातार तालाबों को न सिर्फ अवैध अभिक्रमित किया जा रहा है बल्कि साथ ही साथ शासकीय नहरों को भी पाटकर सड़क बना दिया जा रहा है।

जिला निर्माण एवं भाजपा सरकार आने के बाद पहली बड़ी कार्यवाही

इस मामले में दिलचस्प पहलू यह भी है कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला निर्माण के बाद और विशेष कर भाजपा सरकार बनने के बाद प्रशासनिक कसावट पहली बार देखने को मिली है जिसके तारतम्य में आज पांच दुकानों के अतिक्रमण को तोड़ा गया। आज की कार्यवाही के बाद निश्चित तौर पर अवैध अतिक्रमण करने वालों में खौफ देखने को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button