
कफ सिरप रखने के आरोप में 2 आरोपीयो को 20 -20 वर्षो की जेल व 2 – 2 लाख जुर्माना विशेष लोक अभियोजक देवेंद्र शर्मा ने की पैरवी
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सरायपाली के विशेष न्यायाधीश द्वारा नारकोटिक के एक मामले में पकड़े गए दो आरोपियों को 20 -20 वर्षो की कैद के साथ ही 2 – 2 लाख रुपये का जुर्माना भी किया गया है इस संबंध में सरायपाली के अति.जिला एवं सत्र न्यायालय में एनडीपीएस के विशेष न्यायाधीश श्रीमती वंदना दीपक देवांगन द्वारा सरायपाली पुलिस द्वारा नारकोटिक कफ सिरप के मामले में कार्यवाही करते हुवे 425नग कफ सिरप की जब्ती की गई थी ।
इस मामले में रामनगर व रामपुर जिला कोरबा निवासी ईश्वरी यादव व पंकज नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था । नारकोटिक के इस मामले में विशेष न्यायाधीस NDPS सरायपाली श्रीमती वंदना दीपक देवांगन के न्यायलय में 425 नग कफ सिरप के मामले में इन दोनों आरोपियों को 20 -20 वर्षो का सश्रम कारवास और दो दो लाख रुपये जुर्माना के दंड से दंडित किया गया है ।प्रकरण की विवेचन सहायक उपनिरीक्षक सोनचंद डहेरिया ने किया था। उक्त जानकारी एनडीपीएस के विशेष लोक अभियोजक देवेंद्र शर्मा द्वारा दी गई ।