सफाई को लेकर रायगढ़ नगर निगम गंभीर…. लेकिन सारंगढ़ में कब सुधरेगी सफाई की व्यवस्था ?
सारंगढ़ न्यूज़
किसी जमाने में अपनी साफ सफाई को लेकर सुर्खियों में रहने वाला सारंगढ़ आज अपनी बदहाली को लेकर आंसू बहा रहा है। पिछले कई सालों पर नजर डालें तो सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है किंतु आज तक किसी प्रकार की कोई बड़ी कार्यवाही देखने को नहीं मिली। सारंगढ़ की तरह रायगढ़ भी सफाई संबंधी अव्यवस्था से लगातार जूझ रहा है लेकिन कल निगम कमिश्नर बृजेश सिंह के द्वारा, वार्ड के दौरे के दौरान सफाई व्यवस्था में लापरवाही पाई गई जिसके कारण उनके द्वारा स्वच्छता सुपरवाइजर की सेवा समाप्त कर दी गई।
निगम कमिश्नर ने चार लोगों की सेवा समाप्त की जो अपने आप में एक बड़ी खबर है। सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में भी साफ सफाई की स्थिति अत्यंत दयनीय है। हालत यह है कि सैकड़ो नालियां ऐसी है जिसमें कई कई साल से सफाई नहीं हुई है शहरी क्षेत्र में कई प्रकार की गंभीर बीमारियों ने पैर पसारना प्रारंभ कर दिया है।
साफ सफाई को लेकर जब तक बड़ी कार्यवाही नहीं होगी तब तक यहां की स्थिति नहीं सुधर सकती नगर पालिका सीएमओ की सुस्त कार्यप्रणाली भी इन दिनों सारंगढ़ अंचल में चर्चा का विषय बना हुआ है। देखते हैं आखिर नगर पालिका सारंगढ़ में कब सफाई व्यवस्था मजबूत हो पाएगी।