निर्माण के महज 6 महीने बाद ही टूट गया 65 लाख राशि की लागत से बना हुआ 3 निर्माण कार्य,जिम्मेदार कौन? सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का ग्राम पंचायत अमझर में हो रहा दुरुपयोग,
सिंचाई नाली,तटबंध निर्माण और सुरक्षा दिवाल निर्माण के लिए पंचायत को मिला था 65 लाख राशि,
सरपंच,सचिव,इंजिनियर और उच्च अधिकारियों पर ग्रामीण लगा रहे गंभीर आरोप,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा “मनरेगा योजना” छत्तीसगढ़ सरकार ने सारंगढ़ जिले के ग्राम पंचायत अमझर में मनरेगा योजना के माध्यम से विकास कार्य करवाने के लिए ग्राम पंचायत को 65 लाख 42 हजार राशि दिया गया था जिसमें 19.84 लाख का मकरी तालाब में तटबंध निर्माण योजना कार्य,15 लाख रुपए का सिंचाई नाली निर्माण कार्य, 30.26 लाख का सुरक्षा दिवाल और पिचिंग कार्य करवाया गया है जिसमें डीएमएफ मद भी शामिल है।
ग्राम पंचायत अमझर में महज 6 महीने के अंतराल में बनाया गया सभी निर्माण कार्यों का स्थिति बत से बत्तर हो चुका है वहीं जांच करने वाले अधिकारी भी कमीशन के खेल में मगरुर नजर आ रहे है। मात्र 6 महीने में निर्माणाधीन कार्य अभी से टूटना शुरू हो गया तो आप पंचायत का विकास कितना हुआ होगा या आगे भ्रष्टाचार में का समाएगा इसका अंदाजा लगा सकते है। वही बता दे आपको की जनपद पंचायत सारंगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमझर में महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत बनने वाले निर्माण कार्य टूट कर कमीशन खोरी का भेंट चढ़ गया।
मनरेगा योजना निर्माण के बाद जनपद के एसडीओ,इंजिनियर सभी का सहयोग से यह भ्रष्टाचार का मायाजाल आज इस मुकाम में पहुंचा है कि जितने भी कार्य कराया गया है सभी छह महीने में टूटना शुरू हो गया जबकि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का बीच बीच में निरीक्षण होते रहता है लेकिन यहां का स्थिति बत से बत्तर हो गया लेकिन सरपंच,सचिव के कान में जू तक नहीं रेंग रहे है।