बरमकेला के कुम्हारी में कब्बड़ी मैच के दौरान लेन्ध्रा के सरपंच पति पर धारदार हथियार से
हमला! नित्या पटेल के सिर पर टांगी से किया गया हमला
देर शाम 7.30 बजे की घटना,
स्थिति नाजुक देख मेट्रो हास्पिटल रायगढ़ रिफर
लेन्ध्रा सरपंच रेखा पटेल के पति तथा कांग्रेस नेता है नित्या पटेल,
बरमकेला क्षेत्र में अपराधियो के हो रहे है हौंसले बुलंद
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक के लेन्ध्रा गांव के सरपंच श्रीमती रेखा पटेल के पति तथा कांग्रेस नेता नित्या पटेल के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। हमले मे लहुलुहान नित्या पटेल को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बरमकेला लाया गया जहा पर उनकी नाजकु स्थिति को देखकर तत्काल मेट्रो हास्पिटल रायगढ़ रिफर कर दिया गया। लेन्ध्रा गांव के पास ही स्थित कुम्हारी गांव में आयोजित कब्बड़ी मैच के शुभारंभ समारोह में शामिल होने नित्या पटेल गये जहा पर अपने बाईक से वापस लेन्ध्रा जाने निकलने वाले थे उसी समय उनपर हमला हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लेन्ध्रा ग्राम पंचायत में सरपंच के पद पर रेखा पटेल पदस्थ है उनके पति कांग्रेस नेता तथा पूर्व सरपंच नित्यानंद पटेल क्षेत्र के सामाजिक, खेल, धार्मिक आयोजनो मे सक्रिय रहते है। आज शाम 6.30 बजे कुम्हारी में आयोजित कब्बड़ी मैच के शुभारंभ में सरपंच पति नित्या पटेल भी शामिल होने के लिये पहुंचे थे। इस आयोजन में क्षेत्र के भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओ सहित काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे। इस आयोजन के शुभारंभ के बाद लगभग 7.30 बजे आयोजन स्थल से निकलकर नित्या पटेल अपने मोटर सायकल की ओर गया। ग्रामीणो मे चल रही चर्चा की माने तो उसी दौरान एक मोटर सायकल पर दो लोग सवार होकर दूसरे ओर से आये और कांग्रेस नेता नित्या पटेल पर टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गये। बताया जा रहा है कि यह हमला नित्या पटेल के सिर पर किया गया है जिसके कारण से घायल होकर नित्या पटेल वही पर गिर पड़े। इस घटना की जानकारी वहा पर उपस्थित लोगो ने कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित भीड़ को दिया जिसके बाद तत्काल आनन-फानन मे आहत नित्या पटेल को बरमकेला के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहा पर सिर पर हुए हमले की स्थिति को देखते हुए उसे मेट्रेा हास्पीटल रायगढ़ के लिये रिफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सरपंच पति तथा कांग्रेस नेता नित्या पटेल की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है तथा सिर पर चोट लगने से काफी खून बह गया है। मेट्रो हास्पीटल रायगढ़ में आहत नित्या पटेल का ईलाज चल रहा है तथा चक्रधरनगर थाना प्रभारी भी मौके पर हास्पीटल में उपस्थित है।
बरमकेला क्षेत्र में अपराधियो के हौंसले बुलंद
सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बरमकेला क्षेत्र मे अपराधियो के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। कुछ माह पहले कमरीद के ग्रामीण के दिन-दहाड़े धारदार हथियार से हमला कर किया गया हत्या के बाद आज फिर एक बार धारदार हथियार से सरपंच पति नित्या पटेल के सिर पर ताबड़तोड़ हमला करने से एक बात तो साफ तौर पर सामने निकल कर आ रही है कि अपराधियो के हौंसले बरमकेला अंचल मे बुलंद हो गये है। हमले की सूचना मिलने के बाद बरमकेला की पुलिस मौके स्थल पर पहुंचकर आरोपियो की पहचान करने और तलाश करने में जुट गई है वही सारंगढ़ से भी काफी संख्या मे पुलिस बल को इस घटना के मद्देनजर बरमकेला भेजा गया है। साथ ही सायबर यूनिट भी इस हमले के बारे मे जानकारी के लिये सक्रिय हो गई है। पुलिस के सूत्रो की माने तो इस हमले के पीछे पुरानी रंजिश होने की आशंका जताई जा रही है।
सुनियोजित हमले की आशंका?
कांग्रेस नेता तथा लेन्ध्रा गांव के सरपंच श्रीमती रेखा पटेल के पति नित्या पटेल के ऊपर किया गया प्राणघातक हमला सुनियोजित षड़यंत्र लग रहा है। सूत्रो की माने तो कुम्हारी के कब्बड़ी मैच के शुभांरभ के बाद मैच के आनंद ले रहे नित्या पटेल के मोबाईल पर किसी का फोन आया जिसको रिसीव करने के लिये आयोजन स्थल से वे थोड़ी दूर आगे गये। जिसके बाद आयोजन स्थल से लगभग 100 मीटर दूर पार्किग पर लगा हुआ उनका मोटर सायकल को नित्या पटेल निकालकर स्टार्ट कर रहे थे उसी समय अज्ञात दो व्यक्ति मोटरसायकल से आये और टांगी से नित्या पटेल के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गये। जिससे ज्ञात हो रहा है कि यह हमला सुनियोजित था तथा पूर्व से ही इसके लिये तैयारी किया गया था। पुलिस को जल्द की पूरे मामले में गहन जांच कर पूरे हमला पर पर्दा उठाना होगा।