
टोनहीं का आरोप लगाकर बहू को प्रताड़ना,बिलाईगढ़ पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
भटगांव, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा के द्वारा सभी थाना चौकी प्रभारी को महिलाओं से संबंधित अपराध पर त्वरित
कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर प्रसाद चंदेल
तथाअनु.अधि. पुलिस श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में दिनांक 16-10-2024
को थाना बिलाईगढ़ में दहेज की मांग तथा टोनही कह कर महिला से मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार
किया गया है। मामले का विवरण इस प्रकार है की ग्राम गाताडीह थाना सरसीवा निवासी प्रार्थीया ने लिखित शिकायत
आवेदन प्रस्तुत किया था की इसका विवाह खगेश्वर डनसेना निवासी खुरसूला थाना बिलाईगढ़ से सामाजिक
रीतिरिवाज से दिनांक 19-07-2020 को सम्पन्न हुआ था l
शादी के 03 वर्ष के बाद से ही प्रार्थीया को इसके पति खगेश्वर डनसेना, सास छतकुंवर, ससुर
अमरीका डडसेना, ननंद गिरिजा डडसेना, के द्वारा कम दहेज लाई हो और दो लाख रूपये लेकर आवो , मायके का
जमीन बटवारा और टोनही हो,पूरे परिवार को खा रही हो कहते हुए मारपीट कर प्रताड़ित कर रहे है , प्राथीया की सूचना
पर थाना बिलाईगढ़ में अपराध क्रमांक253/24 धारा498(A) ,34 भादवि दिनांक 16/9/24 को कायम कर विवेचना में
लिया गया। दौरान विवेचना आवेदिका एवं गवाहों के कथन पश्चात प्रकरण में धारा 294 भादवि एवं छ.ग.टोन्ही
प्रता. निवा.अधिनियम 2005 की धारा 4,5 जोड़ी गईं है l कायमी पश्चात से आरोपीगण सकुनत से फरार हो गए थे
जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने से आरोपियान खगेश्वर डनसेना , छत कुंवर डनसेना,
अमरीका डनसेना ,गिरजा डनसेना सभी निवासी खुरसुला,थाना बिलाईगढ़ को दिनांक 16-10-2024 को गिरफ्तार
कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि विमला मनहर प्र आर भंवर सिंह, महिलाआर मोहन
सिदार आरक्षक अनिल कपूर ,विमल जांगड़े शामिल रहे।
आरोपी का नाम
01-खगेश्वर प्रसाद डडसेना पिता अमरिका प्रसाद उम्र 30 वर्ष साकिन खुरसुला।
02 -अमरिका प्रसाद पिता भोलाराम डडसेना उम्र 49 वर्ष सा खुरसुला ,थाना बिलाईगढ़।
03 -छतकुंवर पति अमरिका प्रसाद उम्र 45 वर्ष सा ख़ुरसुला थाना बिलाईगढ़।
04 -गिरजा डडसेना पिता अमरिका प्रसाद उम्र 20 वर्ष ग्राम खुरसुला थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़।