
छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी के दौरे से पहले 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में रविवार को 50 नक्सलियों ने एक साथ आत्मसमर्पण किया। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में नक्सलियों ने समर्पण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचने से पहले यह महत्वपूर्ण घटना सामने आई है। केंद्र और राज्य सरकार मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लक्ष्य पर कार्य कर रही हैं।
नक्सलियों पर था 68 लाख रुपये का इनाम
सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वे विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में बीजापुर और सुकमा में सुरक्षाबलों द्वारा की गई सख्त कार्रवाई से नक्सली दहशत में थे। हाल ही में हुई मुठभेड़ों में कई नक्सली मारे गए, जिसके चलते आत्मसमर्पण का यह सिलसिला तेज हुआ है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति बनाई है, ताकि वे हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो सकें और शांति व विकास के मार्ग पर आगे बढ़ सकें। बीजापुर एसपी कार्यालय में हुए इस आत्मसमर्पण के दौरान डीआईजी और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।