
बरमकेला अपेक्स बैंक में 9.91 करोड़ रूपये के गबन करने वाले 8 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज
शाखा प्रबंधक, लेखाधिकारी, लिपिक, कम्प्यूटर आपरेटर सहित 8 के खिलाफ धोखाधड़ी का
मामला दर्ज
887 किसानो केसीसी खाता को किया गया शून्य घोषित,
आरोपियो पर 316(5),338,336(3),340(2),318(4),3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर
बडे नवापारा, बरमकेला, बोंदा, दुलोपाली, लेन्ध्रा, लोधिया, लुकापारा, सॉल्हेओना, सरिया, तौसिर,
देवगांव, गोबरसिंघा, कालाखुटा, कंठीपाली, करनपाली, कुम्हारी एवं पंचधार सेवा सहकारी समिति के है किसान
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/बरमकेला,
बरमकेला के छ0ग0 राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा बरमकेला मे डीएमआर खाता में नियम विपरीत एवं संदिग्ध ट्रांजेक्शन व नगद आहरण करने एवं समितियों के केसीसी खातों को अनाधिकृत रूप से नामे कर आईएमपीएस ट्रांजेक्शन कर राशि अंतरण कर 9.91 करोड़ रूपये का गबन करने वाले आरोपी डी0आर0 वाघमारे शाखा प्रबंधक बरमकेला, सुश्री मिनाक्षी मांझी लेखाधिकारी बरमकेला, आशीष पटेल लिपिक, रमाकांत श्रीवास, कम्प्यूटर ऑपरेटर आउटसोसिंग, लिकेश बैरागी कम्प्यूटर ऑपरेटर आउटसोसिंग, अरुण चन्द्राकर डण्डा गार्ड, खीरदास मंहत, डण्डा गार्ड, बालकृष्ण कर्ष, डण्डा गार्ड, के विरूद्ध बरमकेला पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(5),338,336(3),340(2),318(4),3(5) के तहत
अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अरविन्द शुक्ला पिता स्व0 श्री एस0के0 शुक्ला उम्र 56 वर्ष निवासी राधास्वामी नगर रायपुर (छ0ग0) का निवासी है वर्तमान में शाखा प्रबंधक छ0ग0 राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा बरमकेला में पदस्थ है। उनहोने बरमकेला पुलिस को लिखित शिकायत किया कि उनके शाखा छ0ग0 राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा बरमकेला में जांच दौरान अप्रैल 2024 से नवम्बर 2024 के मध्य किये गये संदिग्ध ट्रांजेक्शन की अनियमित्ता पाई गई है। जो अब तक की जांच से बैंक की कुल राशि 99120877 रू0 69 पैसे गबन होना पाया गया है जिससे मामले में एफ0आई0आर0 कराने हेतु मुख्यालय पत्र क्र0 349 दिनांक 25/04/2025 के तहत आदेशित किया गया है। मामले में छ0ग0 राज्य सहकारी बैंक मर्यादित मुख्यालय नवा रायपुर के आदेश क्र0 4352 दिनांक 26/11/2024 के अनुसार शाखा बरमकेला में हुये गबन के संबंध में सदस्यीय जाँच दल का
गठन कर अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 के मध्य बैंक लेनदेन के संबंध में जांच किया गया मामले में
दिनांक 01/04/2024 से 06/11/2024 तक समिति बडे नवापारा, बरमकेला, बोंदा, दुलोपाली, लेन्ध्रा, लोधिया, लुकापारा, सॉल्हेओना, सरिया, तौसिर, देवगांव, गोबरसिंघा, कालाखुटा, कंठीपाली, करनपाली, कुम्हारी एवं पंचधार के KCC Big व KCC Small खातों को नामे कर कुल 887 किसानों के डीएमआर कैश/काइड खातो को निरंक किया गया है, जिसकी राशि रू0 99120877 रू0 69 पैसे है। जिसकी शाखा में वाउचर उपलब्ध नहीं है। उक्त अवधि में हमारे शाखा छ0ग0 राज्य सहकारी बैंक मर्यादित शाखा बरमकेला के नियमित अधिकारी/कर्मचारी डी0आर0 वाघमारे शाखा प्रबंधक बरमकेला, सुश्री मिनाक्षी
मांझी लेखाधिकारी बरमकेला, आशीष पटेल लिपिक बरमकेला के द्वारा अपने निजी बैंक आईडी का दुरूपयोग करते हुये समिति तथा बैंक के राशि का सुनियोजित तरीके से अन्य आउटसोर्सिंग स्टाफ रमाकांत श्रीवास, कम्प्यूटर ऑपरेटर (आउटसोसिंग), लिकेश बैरागी कम्प्यूटर ऑपरेटर (आउटसोसिंग), अरुण चन्द्राकर डण्डा गार्ड, खीरदास मंहत, डण्डा गार्ड, बालकृष्ण कर्ष, डण्डा गार्ड, के साथ मिलकर धोखाधडी किया गया है तथा स्वयं, परिजनो तथा अन्य के खातों में ट्रांसफर कर तथा फर्जी बाउचर तथा बिना वाउचर से कुल 9,91,20,877 रू0 69 पैसे नगद रकम आहरण कर गबन किया गया है।
मामले में उक्त आरोपी अधिकारी/कर्मचारी के सहभागिता से किये गये गबन की राशि का जानकारी पृथक से संलग्न जांच प्रतिवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। मामले में उक्त आरोपियों के द्वारा बैंक की राशि गबन करने, आई0डी0 पासवर्ड का दुरूपयोग कर गलत तरीके से रकम आहरण करने, फर्जी हस्ताक्षर व वाउचर के जरीये कूटरचना कर धोखाधड़ी
करने के संबंध में प्रथम सूचना दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। बरमकेला पुलिस ने उक्त शिकायत पर आरोपी आरोपी डी0आर0 वाघमारे शाखा प्रबंधक बरमकेला, सुश्री मिनाक्षी मांझी लेखाधिकारी बरमकेला, आशीष पटेल लिपिक, रमाकांत श्रीवास, कम्प्यूटर ऑपरेटर आउटसोसिंग, लिकेश बैरागी कम्प्यूटर ऑपरेटर आउटसोसिंग, अरुण चन्द्राकर डण्डा गार्ड, खीरदास मंहत, डण्डा गार्ड, बालकृष्ण कर्ष, डण्डा गार्ड, के विरूद्ध बीएनएस की धारा 316(5),338,336(3),340(2),318(4),3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
किस-किस अधिकारी-कर्मचारी पर हुआ एफआईआर
1. डी0आर0 वाघमारे, तत्कातलीन शाखा प्रबंधक
2. सुश्री मीनाक्षी मांझी, लेखाधिकारी
3. आशीष पटेल, लिपिक
4. रमाकांत श्रीवास, कम्प्यूटर ऑपरेटर (आउटसोसिंग)
5. लिकेश बैरागी, कम्प्यूटर ऑपरेटर (आउटसोसिंग)
6. अरूण चन्द्राकर, डण्डा गार्ड
7. खीरदास महंत, डण्डा गार्ड
8. बालकृष्ण कर्ष, डण्डा गार्ड