
कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष के अगुवाई में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन
सारंगढ़ टाईम्स.
दुर्ग के जिला मुख्यालय मोहन नगर थाना ओम नगर निवासी 6 वर्ष की मासुम बच्ची के साथ हुए दुराचार और हत्या तथा प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को गंभीरता लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ताराचंद देवांगन के अगुवाई में वरिष्ठ और युवा कांग्रेस नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग के साथ सारंगढ़ के भारत माता चौक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया गया।
पुतला दहन में कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। पुलता दहन के दौरान पुलिस के साथ जमकर झुमाझटकी भी हुई।
प्रदेश सरकार संवेदनहीन हो चुकी है – तारा चंद देवांगन
सारंगढ़ टाईम्स की टीम ने पुतला दहन के विषय में जब जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारा चंद देवांगन से फोन पर चर्चा की तो उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार पुरी तरह से संवेदनहीन हो चुकी है। 6 साल की मासुम बच्ची के मौत पर भी आंख नही खुल रही है। पीड़ीत परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। पीड़ीत परिवार को न्याय मिलना चाहिए।