जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

शमशानघाट पर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआड़ी सरसीवा पुलिस के गिरफ्त में, 10 हजार रूपये से अधिक की रकम बरामद सरसीवा पुलिस ने किया जुआड़ियो को गिरफ्तार, ग्राम पीपरडूला का है मामला

शमशानघाट पर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआड़ी सरसीवा पुलिस के गिरफ्त में, 10 हजार रूपये से अधिक की रकम बरामद सरसीवा पुलिस ने किया जुआड़ियो को गिरफ्तार, ग्राम पीपरडूला का है मामला

शमशानघाट पर जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआड़ी सरसीवा पुलिस के गिरफ्त में, 10 हजार
रूपये से अधिक की रकम बरामद सरसीवा पुलिस ने किया जुआड़ियो को गिरफ्तार, ग्राम पीपरडूला का है मामला

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सरसीवां पुलिस थाना के द्वारा पीपरडूला गांव मे शमशानघाट में मोमबत्ती की रोशनी में जुआ खेलने वाले आधा दर्जन जुआड़ियो को छापामार कार्यवाही कर 10 हजार रूपये नगद के साथ पकड़ने मे सफलता प्राप्त किया है। जुआड़िया के खिलाफ जुआ एक्ट 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सरसीवां पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पीपरडुला के शमशानघाट पास कुछ जुआ जुआडियान मोमबत्ती जलाकर तास पत्ती के माध्यम से रूपये पैसे की हार जीत की बाजी लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर मुखबीर सूचना से अवगत कराकर साथ लेकर एवं हमराह गवाहन करन भारद्वाज एवं हुलेश भारद्वाज साकिनान सरसींवा थाना सरसीवां के मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये कुछ जुआडियांन पुलिस आते देखकर भाग गये मौके पर मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG06 GQ 1141 को घटना स्थल से समक्ष गवाहन मुताबीक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया उपस्थित जुआडियानों से पुछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल अवधेश जाटवर का होना बताये जो मौके पर जुआ खेल रहा था

जो पुलिस को देखकर भाग गये। मौके पर जुआडियान 01. श्याम लाल खुंटे पिता स्व. बरत राम खुंटे उम्र 42 वर्ष साकिन जमगहन थाना भटगांव, 02. लिलाम्बर प्रसाद दुबे ऊर्फ गनपत पिता स्व. राधेश्याम दुबे उम्र 52 वर्ष, 03. कृष भारती पिता मोहन भारती उम्र 22 वर्ष दोनो साकिनान पीपरडुला थाना सरसींवा 04. अवधेश जाटवर पिता बनवारी जाटवर उम्र 30 वर्ष, 05. अनंत प्रसाद साहू ऊर्फ मोहन पिता दुकालू साहू उम्र 42 वर्ष दोनों साकिनान झुमका थाना सरसींवा, 06. खगेन्द्र खटकर ऊर्फ भूरू पिता कौशल प्रसाद खटकर उम्र 30 वर्ष साकिन पीपरभवना थाना सरसींवा जिला सारंगढ बिलाईगढ को तास पत्ती के माध्यम से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पकडे गये।  जुआ के फड एवं जुआडियों के पास से कुल नगदी रकम 10680/- रूपये एवं 52 पत्ती तास, एक नग प्लास्टिक बोरी, 05 नग मोमबत्ती, एक नग मोटर सायकल HF डिलक्स क्र. CG06 GQ 1141 कीमती 25000/- रूपये जुमला कीमती 35680/- रूपये को समक्ष गवाहन के मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ अधि. 2022  का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर आरोपियों को दिनांक 05.01.2025 को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button