
भटगांव के मणिकंचन केंद्र में लगी आग, लाखों रुपयों की सामान जलकर खाक
सारंगढ़ टाईम्स/भटगांव,
नगर पंचायत भटगांव के मणिकंचन केंद्र में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के वजह से मणिकंचन केंद्र में लगी लाखों रुपये की मशीन सहित अन्य सामाने जलकर खाख हो गई। केंद्र में काम कर रहे कर्मचारियों ने नगर के अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार देवांगन सहित पी आई यू को आग लगने की सूचना दी मौके पर सभी पहुँचकर आसपास से पानी व्यवस्था कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
साथ ही सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के अग्नि शामक यंत्र को भी सूचना दिया गया। मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुँची और आग पर काबू किया गया। वहीं काम कर रहें कर्मचारियों ने बताया कि मणिकंचन केंद्र के आसपास में स्थित खेत में एक अज्ञात शख्स ने आग लगा दिया था
जिसकी लपटे तेजी से पहुँचा और मणिकंचन केंद्र में आग लग गई। इस घटना में टोटल 25-30 लाख रुपये की सामाने जलकर खाख हो गई है फिलहाल आग लगाने वालों के खिलाफ एफआईआर कराने की भी बात कही जा रही है।