
बिलाईगढ़ में सड़क हादसा: पार्षद के गाड़ी की टक्कर से स्कूल जा रही 7 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत…
बिलाईगढ़, 05 अगस्त 2025
बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 9:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 वर्षीय बच्ची प्रगति देवार, पिता सेतलाल की मौत हो गई। घटना के समय बच्ची स्कूल के लिए घर से निकल कर जा रही थी
मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद धनीराम देवांगन स्वयं वाहन चला रहे थे। तेज रफ्तार वाहन ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही बिलाईगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन को जब्त करते हुए पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।