चक्रधर समारोह : आज से शुरू होगा 10 दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ
रायगढ़। 07 सितंबर से 39 वें चक्रधर समारोह का आगाज होने जा रहा है। अगले 10 दिनों तक कला और संस्कृति की नगरी रायगढ़ सांस्कृतिक रस में सराबोर रहेगी। देश के ख्यातिनाम कलाकार कार्यक्रम देने रायगढ़ पहुंचेंगे। शुभारंभ समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। पहले दिन प्रख्यात अभिनेत्री और शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मश्री हेमा मालिनी प्रसिद्ध राधा रास बिहारी का मंचन करेंगी। समारोह का शुभारंभ श्री गणेश पूजन, दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से होगा। जिसके पश्चात रायगढ़ कथक घराने के वरिष्ठ कलाकार तथा इस वर्ष पद्मश्री से नवाजे गए श्री रामलाल जी को कथक घुंघरू सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जिसके बाद भूपेंद्र बरेठ और साथी कलाकारों द्वारा कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके पश्चात दर्शकों को छत्तीसगढ़ की माटी के लोक विधा करमा नृत्य का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। जशपुर के श्री मनियर भगत एवं साथी के द्वारा करमा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के अंत में पद्मश्री हेमा मालिनी राधा रास बिहारी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देंगी। चक्रधर समारोह के 10 दिवसीय आयोजन में स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के कुल 62 इवेंट आयोजित हैं। जिसमें नृत्य और वादन की विभिन्न विधाओं के साथ गायन और कवि सम्मेलन के कार्यक्रम शामिल हैं।
रामलीला मैदान में वाटर प्रुफ पंडाल तैयार
इसके लिए रायगढ़ में लगभग तैयरियां पूरी हो गई है। रामलीला में मैदान में कार्यक्रम स्थल लगभग 29 हजार स्क्वायर फीट में तैयार हो रहा है। जिसमें मुख्य डोम लगभग 22 हजार स्क्वायर फीट का है, जो कि वाटर प्रूफ है। इसके बाद पीछे 3 हजार स्क्वायर फीट वाटर प्रुफ पंडाल भी तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा दोनों बाजू में मिलाकर साढ़े 4500 स्क्वायर फीट का अतिरिक्त पंडाल भी तैयार किया जा रहा है
कुश्ती-कबड्डी के लिए अलग पंडाल
चक्रधर समारोह में कुश्ती और कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन होना है। इसके लिए भी मैदान के एक हिस्से में तैयारी की गई है। चौबीस सौ स्क्वायर फीट का पंडाल अलग से बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल में प्रवेश के लिए गैंग वे और बैरिकेडिंग की जा रही है। जिससे लोग दर्शक दीर्घा तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
पुलिस ने तैयार किया रूट चार्ट
चक्रधर समारोह कार्यक्रम के लिए पुलिस ने रूट चार्ट जारी कर दिया है। जिसमें वीआईपी पार्किंग स्थल के लिए रायगढ़ स्पोटर्स क्लब में होगा।
अन्य पार्किंग स्थल
दुग्ध डेयरी, संजय मैदान- कोतरारोड, कोसमनारा की ओर से आने वाले, घड़ी चौक स्कूल, सुनील लेन्ध्रा कैंपस, शहर से आने वाले
संत माइकल चर्च- घरघोड़ा की ओर से आने वाले
छत्तीसगढ़ ग्राम उद्योग- खरसिया से आने वाले
गांधी गंज- सारंगढ़ रोड छातामुड़ा की ओर से आने वाले
नटवर स्कूल- चक्रधरनगर, छातामुड़ा की ओर से आने वाले
पुराना पुलिस लाईन- चक्रधर समारोह रामलीला मैदान में कर्तव्यस्थ अधिकारी, कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग