
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में धोखाधड़ी: पैसे के लालच में दंपती ने दोबारा की शादी,
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में 25/03/2025 क़ो मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के तहत 218 जोड़ी का विवाह हुआ। इनमें से दो जोड़ी ऐसे भी थे जो पहले से शादीशुदा थे?इस योजना के तहत मिलने वाले राशि की लालच में शासकीय कर्मचारीयों के सह से दो दंपती ने दोबारा शादी कर ली। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में दोनों ने फिर से सात फेरे लिए।…..हम बात कर रहें है विकाशखण्ड सारंगढ़ के ग्राम पंचायत दानसरा की जहां दो जोड़ी दम्पति ने पैसे के लालच में आकर दोबारा शादी की,,सूत्रों ने अपना नाम उजागर न होने के शर्त पर बताया,कि ग्राम दानसरा में दो जोड़ी ऐसे लोग मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में भाग लिए जो पहले से शादी सुदा थे।
और सेक्टर प्रभारी ने खुद दोनों दम्पति के घर पहुंच कर उनसे कागजात लिए, आंगनबाडी केंद्र दानसरा-3 के कार्यकर्ता और सुपरवाइजर ने पहले से ही विवाहित जोड़ी क़ो, शासन क़ो कागजात (दस्तावेज )के माध्यम से अविवाहित बताकर मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में दोबारा शादी करवाया है। कहीं न कहीं इन सब के पीछे आंगनबाडी कार्यकर्ता और सेक्टर प्रभारी का खुला हाथ हो सकता है क्योंकि गांव में इन सबके जिम्मेदारी आंगनबाडी कार्यकर्त्ता क़ो सौंपा गया था। वहीं शासकीय दस्तावेज में दोनों लाभार्थी का राशनकार्ड, वोटर आई डी कार्ड भी बन जा चूका है। इन फर्जीवाड़ा का विभाग द्वारा जांच कार्यवाही करना उचित रहेगा। कहीं न कहीं यह कृत्य सरकार के आँखों में धूल झोक देने जैसे बात नजर आता है?
क्या कहते है सेक्टर प्रभारी-:
ज़ब हमारे द्वारा सुपरवाइजर से उक्त विषय के बारे में जानकारी के लिया तों उनका कहना था इसमें कोई भी व्यक्ति के द्वारा आपत्ति नहीं किया गया, और मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है आवेदन फॉर्म आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा जमा किया गया है।।इसमें आँगनबाड़ी कार्यकर्ता क़ो ज्यादा जानकारी रहती है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पति ने दिया जवाब:-
दूरभाष के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से उक्त विषय सम्बन्ध में जानकारी चाहा गया, कार्यकर्ता के पति ने बताया कि दोनों गांव के ही है और इस सम्बन्ध में सरपंच ने भी सहमति दिया है के बाद जाकर मेरी पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने आवेदन डाली है।