
नाबालिग से छेड़छाड़, BJP नेता को फास्ट्रैक कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा…

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में भाजपा मंडल महामंत्री मैनपुर महेश कश्यप को नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. घटना जून 2022 की है,
जब महेश कश्यप ने एक नाबालिग बच्ची को 2,000 रुपये का लालच देकर जींस उतारने की बात कही और गलत नीयत से छेड़छाड़ की. पीड़िता ने घरवालों को इसकी जानकारी दी,
जिसके बाद 4 जून 2022 को मामला दर्ज हुआ. प्रारंभ में 27 दिन जेल में रहने के बाद कश्यप जमानत पर बाहर आए, लेकिन अदालत में गवाहों के बयानों और साक्ष्यों ने उन्हें फिर जेल की सजा दिलाई. अपर सत्र न्यायाधीश यशवंत वासनीकर ने धारा 354, 454 और पॉक्सो एक्ट के तहत अलग-अलग धाराओं में सजा सुनाई है.
				
					


