जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ टाईम्स की मुख्य खबरें…..

सारंगढ़ टाईम्स की मुख्य खबरें.....

पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की धमकी देकर “पुलिसवाला” ने किया 50 हजार
रूपये की ठगी !
बेटी के नाम पर एफआईआर दर्ज होने की दिया धमकी
फर्जी फोन कॉल से क्षेत्रवासी लगातार हो रहे है ठगी का शिकार?
फर्जी पुलिस वाला बनकर दिया ठगी को अंजाम,
बरमकेला के गौरडीह गांव के निवासी सुरेश के साथ हुई घटना
डोंगरीपाली पुलिस ने किया मोबाईल नंबर के धारको के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक में गौरडीह गांव में बेटी के नाम पर पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की धमकी देकर 50 हजार रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पिड़ित सुरेश चौधरी की शिकायत पर डोंगरीपाली पुलिस ने 2 मोबाईल नंबर के धारको के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला ब्लाक के डोंगरीपाली थानार्न्तगत आने वाला गौरडीह गांव के निवासी सुरेश चौधरी के पास 7 अगस्त को अनजान नंबर से कॉल आया कि वह पुलिस वाला बोल रहा है और आपकी बेटी के खिलाफ केस दर्ज हो रहा है। कॉल करने वाले ने व्हाटसअप काल करके धमकी दिया कि आपकी बेटी एक केस मे पकड़ा गई है। पिड़ित सुरेश चौधरी ने बताया कि 7 अगस्त को मोबाईल पर कॉल दोपहर को 2 बजे पुलिस के नाम से आया जिसमें उसकी मेरी बेटी के बारे में पूछा गया आपकी बेटी का नाम बताया तो सुरेश नें जी हां बोल के उनका उत्तर दिया उसके बाद सुरेश को बोला गया कि आपकी बेटी उक केश मे पकड़ा गई है। इसका फीस 50000 पटाओ तो आपकी बेटी को हम लोग छोड़ देगे। नहीं तो केश बनाना पड़ेगा और सब कुछ सोशल मिडिया में डाल देंगे। पुलिस वाले की धमकी से सुरेश चौधरी डर गया और उसने उनको फोन पे नं में 30000रु 10000 रु 10000 रू की रकम तीन बार ट्रांस्फर कर दिया। बाद में सुरेश ने अपनी बेटी को फोन लगाकर पूछा तो उसकी बेटी बताई कि ऐसा कुछ घटना उसके साथ नहीं
हुआ है और वह बिलासपुर में सुरक्षित हुं बताई। बेटी से बात करने के बाद सुरेश को एहसास हुआ कि किसी ने फर्जी पुलिसवाला बनकर सुरेश को उसकी बेटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की धमकी देकर 50 हजार रूपये की ठगी कर लिया है। जिसके बाद उसमें डोंगरीपाली थाना मे पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस वाला बनकर 50 हजार रूपये की ठगी करने वालो का
मोबाईल नंबर के साथ शिकायत किया जहा पर आज डोंगरीपाली पुलिस ने दोनो मोबाईल नंबर के धारक के खिलाफ 318(4)  बी.एन.एस. का मामला पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी की पहल: बरमकेला में जल आवर्धन योजना के लिए 3.51
करोड़ का अतिरिक्त बजट स्वीकृत

सारंगढ़,
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी के निर्देश पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला और रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक में आवर्धन जल प्रदाय योजना के लिए वित्त विभाग ने अतिरिक्त बजट की स्वीकृति प्रदान कर दी है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रस्ताव पर बरमकेला के लिए 3 करोड़ 51 लाख और लैलूंगा के लिए 6 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। इससे क्षेत्र में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और स्थानीय निवासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। रायगढ़ के विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी लगातार इस बात पर जोर देते रहे हैं कि स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल आपूर्ति किसी भी समाज की बुनियादी आवश्यकता है। इस स्वीकृति से उनकी सोच को आधार मिला है। योजना के लिए अतिरिक्त बजट की स्वीकृति से इलाके में जल की गुणवत्ता और उपलब्धता में सुधार होगा, जिससे स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में सुधार होगा। बरमकेला को पूर्व में 13 करोड़ 33 लाख रुपए की राशि दी गई थी अब इसमें 3 करोड़ 51 लाख रुपए की अतिरिक्त स्वीकृति मिलने के बाद योजना पर कुल 16 करोड़ 84 लाख रुपए खर्च होंगे। इसी तरह लैलूंगा ब्लॉक के लिए पूर्व में 11 करोड़ 64 लाख रुपए का प्रावधान था, अब 6 करोड़ 36 लाख रुपए की इस अतिरिक्त स्वीकृति से कुल
बजट 18 करोड़ एक लाख रुपए पहुंच गया है। इस राशि का उपयोग पाइप लाइनों के विस्तार सहित अन्य विकास कार्यों के लिए किया जाएगा।

बिलाईगढ़ नगर पंचायत उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त
नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरेश देवांगन के विरूद्ध कांग्रेस पार्षदों ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव


बिलाईगढ़,
नगर पंचायत बिलाईगढ़ के उपाध्यक्ष नरेश देवांगन के विरुद्ध में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया है। अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 5 वोट पड़े। जबकि अविश्वास प्रस्ताव के विपक्ष में 8 वोट पड़े । वैध मत शून्य रहा। जबकि दो सदस्य अनुपस्थित रहे। इस तरह उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया ।नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरेश देवांगन के विरूद्ध कांग्रेस पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इस पर मतदान के लिए 13 अगस्त को सम्मिलन बुलाया गया था। पीठासीन अधिकारी एसडीएम स्निग्धा तिवारी सुबह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और अविश्वास प्रस्ताव पर कार्रवाई शुरू हुई। दोनों पक्ष के पार्षद नगर पंचायत पहुंचे। पहले प्रस्ताव लाने वालों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने का कारण बताया। इसका जवाब देते हुए उपाध्यक्ष नरेश देवांगन ने इस आरोपों को खारिज किया। इसके बाद मतदान शुरू हुआ।अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों ने मतदान किया। मतदान बाद मतगणना हुई जिसमें नगर पंचायत उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 5 वोट पड़े, जबकि प्रस्ताव के विपक्ष में 8 वोट पड़े। वही अनुपस्थित सदस्य की संख्या 2 रही। इस तरह अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। इस अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा को 6 पार्षदों को अपने पक्ष में मतदान कराने में सफलता मिली। वही नगर पंचायत में 7 पार्षद कांग्रेस के थे। तो 2 पार्षद निर्दलीय है। प्रस्ताव पारित करने के लिए कुल सदस्यों के दो तिहाई अर्थात 8 वोटों की जरूरत थी मगर यह आकड़ा 5 पर ही टिक गया। इस तरह उपाध्यक्ष के विरूद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। नगर पंचायत में चुनाव के समय कांग्रेस के 3 पार्षद थे। बाद में वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद मनोज  देवांगन और वार्ड 3 की पार्षद भोजाराम जायसवाल, वार्ड 6 पार्षद लकेश्वर देवांगन, वार्ड 8 सिद्धेश्वर शरण सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए।

खाद्ध सुरक्षा अधिकारी ने किया सारंगढ़ में खाद्य पदार्थो की जांच


सारंगढ़,
खराब खाद्य से जिले क़े नागरिकों को बचाने और उनके बेहतर स्वास्थ्य क़े लिए कलेक्टर धर्मेश साहू क़े निर्देशन में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुधा चौधरी और नमूना सहायक वरुण पटेल द्वारा मंगलवार को सारंगढ़ क़े कलिका मिष्ठान, हर्ष ट्रेडर्स, नाइस बेकरी, फल दुकान, तुर्की तालाब किनारे प्रिया पावभाजी सेंटर, प्रिया एग्रोल, आदि गुलचुप और पाव भाजी दुकान का जांच किया गया। जायका रेस्टोरेंट से दाल और ग्रेवी का, उमंग देवांगन फ़ास्ट फूड क़े पाव भाजी में कलर अधिक होने का सेम्पल लिया गया।

कीटनाशक दुकानों में गड़बड़ी, 09 को मिला नोटिस


महासमुंद,
जिले के कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं उचित दर पर खाद, बीज एवं कीटनाशी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि महासमुंद के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय उड़नदस्ता द्वारा महासमुंद एवं पिथौरा विकासखंड के कीटनाशी दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महासमुंद विकासखंड के प्रणव कृषि केन्द्र मचेवा, ओंकार कृषि केन्द्र बम्हनी, साहू कृषि केन्द्र एवं आर.के. ट्रेडर्स लाफिनखुर्द, महेन्द्र कृषि केन्द्र पासिद, दाउजी कृषि केन्द्र महासमुंद एवं पिथौरा विकासखंड के महाराज कृषि सेवा केन्द्र भगतदेवरी, प्रधान कृषि सेवा केन्द्र बड़ेलोरम एवं चौधरी कृषि सेवा केन्द्र परसवानी के द्वारा बिना स्त्रोत प्रमाण पत्र के कीटनाशी विक्रय करने एवं दुकान में मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने के फलस्वरूप कीटनाशी नियम 1971 के प्रावधानानुसार कारण बताओ नोटिस दिया गया है। संबंधित फर्म को 03 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर संबंधित फर्म के लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की जाऐगी। जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल में डॉ. परमजीत
सिंह कंवर सहायक संचालक कृषि, श्री उमेश चंद्राकर कृषि विकास अधिकारी, श्री भूषण साहू ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री ओमप्रकाश चंद्राकर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल थे।

बरमकेला नगर में शहीदों के सम्मान में निकाली गई तिरंगा रैली, उमड़ा जनसैलाब

78 मीटर लंबा तिरंगा लहराकर बनाया माहौल
छात्र-छात्राएं सहित अधिकारी कर्मचारी भी हुए शामिल,

बरमकेला,
आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में पूरे देश में शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस कड़ी में मंगलवार को सारंगढ़ जिले के बरमकेला नगर में विधानसभा स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसमें जिला अध्यक्ष सुभाष जालान, निर्मल सिन्हा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष, जगन्नाथ पाणिग्रही, डॉ जवाहर नायक, अजय गोपाल, कैलाश पण्डा, मंडल अध्यक्ष मनोहर पटेल, भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। यह यात्रा इंद्रप्रस्थ स्टेडियम बरमकेला से शुभारंभ होकर जनपद चौक,अटल चौक,पुराना बस स्टेशन, सुभाष चौक,से मंडी प्रांगण मे समापन किया गया।यह यात्रा होते-होते ही जनसैलाब में तब्दील हो गई। जहां हजारों युवाओं, स्कूली छात्र छात्राओं, बीजेपी कार्यकर्ताओं और बरमकेला नगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम, डॉक्टर शक्राजीत नायक महाविद्यालय, शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल, मोना मॉडर्न हायर सेकेण्डरी स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, जीडी मॉडल स्कूल बरमकेला के छात्र छात्राओं ने इस तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया। 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 78 मीटर की तिरंगा झंडा के साथ हाथो मे तिरंगा और दिल मे देश भक्ति के जज्बे के साथ वंदे मातरम्, भारत माता की जय, जय घोष लगाते हुए नजर आए। इस तिरंगा यात्रा को लोगों द्वारा जोरदार स्वागत भी किया गया। जिससे पुरे बरमकेला देश प्रेम से ओतप्रोत हो गए। यह तिरंगा यात्रा देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है। यह लम्बा रैली बरमकेला नगर मे आज तक का सबसे
बडा इतिहास रहा है। अभूतपूर्व समर्थन इस तिरंगा यात्रा को मिला है।

सुभाष जालान अध्यक्ष जिला भाजपा सारंगढ़ ने कहा कि स्वाधीनता दिवस के पूर्व
हम पूरे राष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रीय वातावरण निर्मित करने के लिए तिरंगे झंडे के नीचे
स्वाधीनता दिवस का उल्लास पूर्वक मनाया जा रही है पूरे भारतवर्ष में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता
आम जनता के साथ मिलकर स्वाधीनता दिवस के पर्व को अविस्मरणी करने जा रहे हैं आज राष्ट्र के
नायक माननीय मोदी जी का कहना है कि पूरे राष्ट्र में तिरंगा लेकर और महान हमारे क्रांति भी जिन्होंने
देश के लिए अपने प्राण की आहुति दी है उनकी कुर्बानी को याद करने के लिए आयामी का जस मनाने के
लिए हम तिरंगे के नीचे एकत्रित रूप से अखंड भारत की कल्पना को सरकार करते हुए अखंडता को मजबूत
करने के लिए तिरंगा लेकर निकल पड़े है।

निर्मल सिंन्हा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सारंगढ़ भाजपा के जिला प्रभारी ने कहा कि यहां
पर संयुक्त रूप से सभी शैक्षिक संस्थानों प्रबुद्ध जनों के द्वारा हमारे राष्ट्र नायकों का स्मृति में तिरंगे झंडे
की सम्मान के लिए राष्ट्रीय वातावरण बनाने के लिए आज तिंरगा रैली निकाला गया है जिसमें हमारे
अमर शहीदों को जिन्होंने अपने खून पसीना से खून के फूलों से इस देश को स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता
दिलवाया था ऐसे लोगों को हम याद करने के लिए राष्ट्रीय वातावरण बनाने के लिए आज यहां पर एकत्रित
हुए थे और भारत माता की जय वंदे मातरम की जय घोष के साथ हम सब ने यहां पर यह कार्यक्रम
आयोजन किया है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष, जालान निर्मल सिन्हा, जगन्नाथ पाणिग्राही, डॉ जवाहर
नायक, अजय गोपाल, कैलाश पण्डा, पुनीत राम चौहान, मनोहर नायक, अजय नायक, हेमसागर नायक,
डॉ रामकुमार नायक, कैलाश नायक, मुरारी नायक, परदेसी प्रधान, यशवंत नायक, मनीष नायक, तरुण
अग्रवाल सहित भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं स्कूल के प्राचार्य, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्मचारी
सहित छात्र-छात्राएं एवं नगरवासी शामिल थे।

सरिया नगर पंचायत के अवैध निर्माण, अवैध कब्जा वाले शासकीय दुकानों पर आज तक
कार्यवाही नही?
खाली करवाने की हिमाकत नहीं कर पा रहे सीएमओ एवं नकारे जनप्रतिनिधि?


सरिया,
नगर पंचायत सरिया की कहानी जुदा ही है, नगर की व्यवस्था चौपट, भ्रस्टाचार की गंगा बह रही है, जनप्रतिनिधि कमीशन खोरी में मस्त,विकास कागजो पर पूर्ण लेकिन धरातल से दूर,सीएमओ कागजी कार्यवाही पूर्ण कर हर कार्य में,खुद अपनी पीठ थपथपा रहे हैं!

नगर के विकाश के लिए तात्कालिक विधायक श्री रोशन लाल जी ने सर्व सुविधा युक्त बस स्टेण्ड का निर्माण करवाकर जनता को आज से 11 साल पहले समर्पित किया था, उक्त बस स्टेण्ड में अटल व्यवसायिक परिसर योजना के तहत 15 दुकाने भी निर्मित हुई थी, इस महत्वकांक्षी योजना के चलते 10 साल पहले नीलामी प्रक्रिया के तहत 9 दुकानों को वितरित की गई लेकिन अनुबंध की कार्यवाही आज
10 साल बाद भी न हो सकी, इन्ही 15 दुकानों में से 6 दुकानों पर अवैध कब्ज़ा कर और अवैध निर्माण कर विगत सात सालों से,होटल व्यवसाय एक व्यक्ति के द्वारा चलाया जा रहा था, फ्री में नल कनेक्शन दिया गया, जनता को गर्मी में जहाँ पानी नहीं मिल पा रहा था उस समय इस होटल में फ्री सेवा पानी टेंकर से दी जा रही थी लगातार और आश्चर्य है की नगर के जनप्रतिनिधि और सीएमओ इस बात से अनजान थे, सूत्रों की माने तो लाखों डकार गए इन सात सालों में ! अब इस अवैध कब्जा को लेकर आवाज़ उठाई गईं और अनुबंध की कार्यवाही पूर्ण करने की माँग उठी तो नगर प्रशासन की हवा निकली,सीएमओ ने शासकीय दुकान पर अवैध कब्जा हटाने,कार्यवाही के नाम नोटिस देना शुरू किया, तीन नोटिस देने के बाद, अवैध नल कनेक्शन काटा गया,2 दुकान जिसे खाली शीशी का स्टॉक रूम बनाया गया था, खाली करवाया गया और अपनी तरफ से कागजी कार्यवाही पूर्ण कर खुद की पीठ और जनप्रतिनिधियों ने अपनी पीठ थपथपा कर,दुकान को मामला शांत होते तक बंद रखने को बोल दिया !बात यहाँ तक होने लगी है की एक दुकान अवैध कब्ज़ाधारी के नाम करने की तैयारी है! अब कार्यवाही के महीना बीत जाने के बाद भी अवैध कब्जा से मुक्त कर अवैध निर्माण को हटाने की हिमाकत नहीं कर पा रहे है!बितरित 9 दुकानों का अनुबंध भी इसी बात के चलते अटका हुआ है! बात यही खतम नहीं हो रही है, साप्ताहिक बाजार के लिए बने सेड के सेट पर भी एक टमाटर व्यवसायी का अवैध कब्जा सात आठ सालों से है, इस बात का भी प्रतिरोध जनप्रतिनिधी करने की हिमाकत नहीं कर पाए! अवैध कब्जा का नोटिस देकर सीएमओ महोदय जिम्मेदारी समाप्त कर लिए। परिस्तिथियो देखते हुए लगता है की जनप्रतिनिधि और नगर प्रशासन मिलकर अवैध कब्ज़ा हेतु निविदा प्रकाशित कर जेबे न भरने लग जाएं! अपने स्वार्थ में मस्त जनप्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं, जिन गलत बातों का इन्हे विरोध करना चाहिए, उन बातों पर भी स्वार्थ पूरा कर सही बताने से पीछे नहीं हट रहे हैं, जनता देख रही है, समझ रही है आने वाले चुनाव में इनको बाहर का रास्ता दिखाएगी। इस सम्बन्ध में सीएमओ
महोदय का कहना है — मेरे द्वारा समस्त वैधानिक प्रक्रिया को पूर्ण कर दी गई है, इससे आगे की कार्यवाही मेरे क्षेत्राधिकार से बाहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button