
व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाले की होगी जांच, समग्र शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय कमेटी की गठित
![]()
रायपुर। छत्तीसगढ़ में व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाले का बड़ा असर देखने को मिला है। समग्र शिक्षा विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया है।
जांच समिति में ये अधिकारी शामिल
- डी.के. कौशिक, उप संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय – अध्यक्ष
 - बृजेश बाजपेयी, उप संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय – सदस्य
 - ए.के. सारस्वत, उप संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय – सदस्य
 
यह समिति प्रभारी प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के आदेश पर गठित की गई है। इसका उद्देश्य व्यावसायिक शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित सभी शिकायतों की जांच करना है
इसके बाद 28 जुलाई को NSUI और अभ्यर्थियों ने समग्र शिक्षा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि 1500 पद चार दिन में बेचे गए, जिनमें से कई अभ्यर्थियों को बिना रिजल्ट के नियुक्ति पत्र मिल गए। उन्होंने समग्र शिक्षा प्रभारी पुष्पा साहू पर संरक्षण देने का भी आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।
अब आगे क्या?
सरकार ने भले ही जांच समिति बना दी हो, लेकिन अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या वाकई दोषियों पर कार्रवाई होगी?
				
					


