
कोसीर के पारंपरिक एवं पारिवारिक मडा़ई मेले में जमकर चल रहा जुआ? जगह-जगह खुड़खुडि़या, स्ट्राईगर, कशिनों का खेल? कोसीर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ विकासखंड़ के सबसे बड़े ग्राम कोसीर में 5 दिवसीय पारंपरिक मडा़ई मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा परंतु इस मडा़ई मेले में जुआरियों द्वारा जुआ खेल कराकर मेले की प्राचीन स्वच्छ छवि को धुमिल करने में कोई कमी नही छोडी़ जा रही। बता दें कि मेले में जगह-जगह स्ट्राइगर, खूड़खुड़िया, कशिनो एवं अन्य जुआओं का खेल दिनदिहाड़े जगह जगह दिखाई दे रहा जहां मेला देखने पहुंचने वाले लोग पैसे के लालच में इन जुआ खैवालों के झांसे में आकर रूपये गंवा रहें साथ ही इस पारिवारिक मेले का माहौल बिगड़ रहा। वहीं मेला स्थल पर पुलिस शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था पर तैनात तो है परंतु मेला में चल रहे इन जुआ और जुआरियों पर पुलिस की नजर नही पड़ रही या फिर संरक्षण के वजह से पुलिस जानबुझकर आंखे मुंदने का काम रही यह सवाल का विषय जरूर है।
विदित हो कि कोसीर मडा़ई मेला अपनी पारंपरिकता और प्राचीन मेले के तौर पर पहचान रखता है परंतु पारिवारिक मेले में पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होने के बाद भी दिनदहाडे़ इस तरीके से जुए का संचालन होने से लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल जरूर उठा रहें वहीं मेला समझकर लोग गांव गांव से आ रहें और जुआ में हारकर ठगी का शिकार हो रहें। ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति ने यह बताया कि 6 हजार का प्रलोभन देकर उससे 1 हजार जुआ संचालक ने दाव के माध्यम से फोनपे कराया और दाव जितने के बाद जुआ खैवाल राशि देने से मुकर गया जिससे वह व्यक्ति ठगा महसूस कर रहा इस तरह से मेले में जुआ गैंबलर लोगों को चुना लगाने का काम कर रहें जिससे कोसीर मडा़ई मेले की छवि धूमिल हो रही।