गंदगी को बढ़ावा देने मे सहायक साबित हो रहे है जलभराव,
नगर पालिका को इससे कोई मतलब नही रह गया?
गौरव पथ, बस स्टैंड सहित शहर के कई सड़को पर पानी का जमावड़ा?
डायरिया फैलाने मे सहायक होते है जलभराव,
सारंगढ़,
पान,पानी और पालगी की ऐतिहासिक नगरी सारंगढ़ का बारिश के दिनो मे बुरा हाल हो जा रहा
है। नगर पालिका और पीडब्लूडी के उदासीनता के कारण से सड़को और प्रमुख स्थान बारिश के
दिनो मे पानी डूबे रहते है। वही डायरिया से पिड़ित चल रहा सारंगढ़ में इस जलभराव से गंदगी
को पांव पसारने का मौका मिल रहा है। नेशनल हाईवे, पीडब्लूडी और नगर पालिका के अधिपत्य
की सड़को पर भर रहा पानी को निकासी के लिये कोई प्रयास नही होने से शहर गंदगी से
सरोबर हो गया है।
सारंगढ़ के सबसे बड़ी समस्या के रूप भारतमाता चौक से गढ़ चौक तक का
बिलासपुर रोड़ भी गड़्ढ़ो से बदहाल है जिसके कारण से सड़को पर पानी का भराव हो रहा है।
कुछ स्थान पर समतल सड़क है किन्तु आजू-बाजू के निवासी अपने सामने के स्थान को मिट्टी
डालकर ऊपर कर दिये है जिसके कारण से सड़क पर पानी का भराव हो जा रहा है जिसके
कारण से सड़क नष्ट होना शुरू हो गया है। वही गौरवपथ प्रारंभ होने के पहले तो पूरा सड़क
उखड़कर गड्ढ़े मे तब्दील हो गया है। इसी प्रकार से गौरव पथ के मुख्यद्वार के पास प्रतापगंज
के एक छोर मे नाली का निमार्ण ही नही किया गया है जिसके कारण से गौरवपथ पर पानी का
जल भराव हो रहा है। वही यह जलभराव हटवारा बाजार के पास और भी ज्यादा हो जा रहा है
यहा पर सड़क दब गया है जिसके कारण से आधा फीट का पानी यहा पर भर जा रहा है। वही
मार्केटिंग सोसायटी के सामने भी गौरव पथ पर सड़क पर पानी भर जा रहा है यहा पर मार्केटिंग
सोसायटी के द्वारा बनाया गया दुकान के सामने मिट्टी का ढ़ेर लगा दिया गया है जिसके
कारण से पानी का निकासी ठप्प हो गया है इस कारण से यहा गौरवपथ मे जलभराव हो गया
है। वही रायगढ़ रोड़ में रंजीत होटल के सामने नेशनल हाईवे में पानी मे सड़क डूबा हुआ है।
लगभग तीन माह तक यहा पर पानी सड़क पर भरा ही रहता है। इसी प्रकार से बस स्टैड़
सारंगढ़ का एक बड़ा भाग पानी की निकासी नही होने के कारण से जुलाई माह से ही पानी में
डूबा रहता है। यहा पर गंदगी होने तथा पानी का निकासी नही होने के कारण से बदबू का
आतंक बना रहता है। वही बस स्टैंड के सामने की सड़क पर भी पानी का जलभराव वर्षाकाल
प्रारंभ होने के साथ ही शुरू हो जाता है। इसी प्रकार से वीरांगना लक्ष्मीबाई काम्लेक्स के गेट पर
ही बड़ा सा हिस्सा मे पानी का जलभराव हमेशा हो रहा है वही इसके सामने की सड़क पर भी
पानी मे डूबा रहता है। वही होटल श्रीओम के सामने भी पोर्च बड़ा बनाये जाने से सडक पर पानी
का जमावड़ा हो गया है। इसी प्रकार से तुर्की तालाब रोड़, कन्या शाला मार्ग, पोस्ट आफिस के
सामने, पुरानी हटरी बाजार मे आधा दर्जन से अधिक स्थान ऐसे है जहा पर सड़क पर पानी का
भराव हो रहा है। इन सभी स्थानो पर पानी की निकासी की व्यवस्था नही है। पोशाक पैलेस के
सामने की सड़क पर भी पानी का जलभराव हो रहा है।
नाली पर अवैध कब्जा से सड़क पर पानी जाम?
सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र मे अधिकांश नालियो पर कब्जा कर लिया गया है। वही सड़क के
साईड सोल्डर जो कि नीचे होना चाहिये उसको पर्सनल बनाते हुए ऊपर बना दिया है। ऐसे मे
सड़क पर बारिश का पानी का निकासी व्यवस्था ठप्प हो गया है जिसके कारण से शहर मे
सड़को पर पानी का जलभराव हो रहा है। इस कारण से शहर बारिश के दिनो मे किचकिच हो
जा रहा है। बारिश के कारण से कीचड़ और जलभराव से गंदगी का साम्राज्य हो जा रहा है तथा
मच्छरो को भी आर्दश वातावरण मिल रहा है। वही कई स्थान पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो
गये है जिसके कारण से जलभराव हो जा रहा है। जल्द ही सड़को पर जलभराव को दूर करते
हुए पानी निकासी की व्यवस्था नही किया गया तो शहर मे गंदगी का बड़ा साम्राज्य देखने को
मिल सकता है।