जिला- सारंगढ़बिलाईगढ़

सेक्टर सुपरवाईजर के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं नें की शिकायत, हटाने की रखी मांग

सेक्टर सुपरवाईजर के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं नें की शिकायत, हटाने की रखी मांग
सुपरवाईजर ने कहा निरीक्षण में मिली खामियो के कारण
भटगांव,
महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय भटगांव में सेक्टर सुपरवाईजर के खिलाफ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत करने का मामला प्रकाश में आया हैं. जहाँ कार्यकर्ताओं ने सुपरवाईजर पर अभद्रता से व्यवहार करने सहित वेतन से 30 प्रतिशत पैसों की मांग करने के अलावा और कई गंभीर आरोप लगाये है. साथ ही उसे सेक्टर से भी हटाने की माँग की है।


परियोजना अधिकारी विजय प्रभात सरल से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें कोदवा के नवीन सेक्टर में पदस्थ सुपरवाईजर विद्यावती बंजारे के खिलाफ  सेक्टर के 18 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 4 बिंदुओं पर उन्हें शिकायत दिया हैं। शिकायत में कार्यकर्ताओं ने सुपरवाईजर पर कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करने सहित आवश्यक कार्य पर कार्यकर्ताओं को छुट्टी नहीं देने के आरोप लगाए हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं की वेतन से 30 प्रतिशत पैसों की मांग करने के भी आरोप लगाए गये है। अधिकारी ने मीडिया को और आगे बताया कि शिकायत में यह भी लिखा गया है कि कार्यकर्ताओं से सुपरवाईजर ने 400-400 सौ रुपये की राशि भी ले ली है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए इस मामलें में परियोजना अधिकारी ने दोनों पक्षों को लेटर जारी कर कार्यालय में उपस्थित होने कहा है. जिस पर सभी कार्यालय में उपस्थित हुए. अब शिकायत पर जाँच की जा रही हैं. जाँच में जो भी बाते सामने आएगी उस पर कार्रवाई की जायेगी।
वहीं दूसरी ओर सेक्टर सुपरवाईजर विद्यावती बंजारे ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा उस पर लगाए गये आरोपों को झूठा और बेबुनियाद करार दिया और बताया कि उनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग की गई हैं। मॉनिटरिंग के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में कई लापरवाही और खामियां पाई गई है, कई केंद्र बन्द मिलता है, तो कहीं दर्ज संख्या के हिसाब से बच्चे ही नहीं है और गरम भोजन भी नहीं दिया जा रहा है, उसे ही समझाईस देकर सुधार करने नोटिस दिया गया है, जिससे कार्यकर्ताएं बौखला गई और मेरे खिलाफ झूठा शिकायत की हैं।
अब पूरे मामले मे सच क्या है और क्या झूठ है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। किन्तु अभी इस मामले को लेकर माहौल गर्म है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button