बेच चुके बुलेट को अपराधिक विश्वासघात करके अपने साथ ले भागने वाले के खिलाफ बिलाईगढ़ थाना मे एफआईआर दर्ज
बिलासपुर निवासी शिवराम चंद्राकर के खिलाफ भादवि 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध
बुलेट को वापस खरीदने का झांसा देकर बुलेट लेकर फरार हो गया आरोपी,
बिलाईगढ़ के खजरी गांव की घटना,
च्वाईस सेंटर संचालक हुआ अपराधिक विश्वासघात का शिकार
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बिलाईगढ़ पुलिस थाना में बेच चुके बुलेट को फिर से वापस खरीदने की मंशा सामने रखकर पूरी रकम लगभग डेढ़ लाख रूपये देने का झांसा देकर इंजन चेक करने के नाम पर बुलेट लेकर फरार होने वाले बिलासपुर के आरोपी शिवराम कुमार चंद्राकर के खिलाफ बिलाईगढ़ पुलिस ने भादवि 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस अपराधिक विशवासघात का शिकार बिलाईगढ़ ब्लाक के खजरी गांव के च्वाईस सेंटर का संचालक सनत कुमार साहू हुआ है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सनत कुमार साहू पिता नोहरसाय साहू उम्र 30 वर्ष जाति तेली साकिन खजरी तहसील बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ छग का निवासी है। उन्होने बताया कि दिनाँक 19/10/2023 को मोटर सायकल बुलेट 350 पंजीयन क्रमांक सी.जी.10 बी.एम. 1712 को 1,52,000/- अक्षरी एक लाख बावन हजार रू. में खरीदा है, जिसका बिक्री नोटरी बिलासपुर कराया गया था। चूंकि उक्त वाहन गुरुदासमेंस मोटर्स कपिल नगर सीपथ रोड सरकंडा बिलासपुर शोरूम में खड़ा था जहाँ मैने खरीदा था। और उसी दिनांक को शोरूम से नोटरीकृत वाहन बिक्रीनामा, नोटरी बिलासपुर में करा कर वाहन को खरीदा हूँ तथा पैसा शोरूम में दिया हूँ। जिसमें शोरूम में 1,00,000/- एक लाख नगद व 52,000/- बावन हजार फोन पे के माध्यम से दिया हूँ। जिसका फोन पे नम्बर 999019xxx है, उसी दिन शिवराम चंन्द्राकर ने एक नोटरी कराया जिसमें विक्रेता एवं क्रेता का फोटो और हस्ताक्षर है और 29-30 नंबर फार्म में हस्ताक्षर कर दिया था । छ: माह बीत जाने के बाद भी शिवराम चन्द्राकर द्वारा मेरा नाम से ट्रान्स्फर नही किया उन्होने बताया कि दिनाँक 27/04/2024 को लगभग दोपहर को 03 बजे ग्राम खजरी में अनावेदक शिवराम कुमार चन्द्राकर आया और बोला कि वाहन उक्त वाहन मेरे नाम पर है मै उक्त वाहन का पैसा जो तुमने शोरूम में 1,52,000/- दिया है उसे दुंगा और वाहन को अपने पास रख लुंगा कहकर गाडी का इंजन चेक करना है कहकर उसके भाई ईश्वर साहू को वाहन के पीछे में बैठा उसके घर के पास से पवनी रोड नया तालाब के पास गया तो वाहन के गति को कम किया और ईश्वर साहू को फोन पे कर रहा हूँ और भाई को उतरने के लिये बोला जैसे ही भाई गाड़ी से उतरा तो वह गाड़ी लुटकर ले गया।
बिलाईगढ़ पुलिस ने आरोपी शिवराम चंद्राकर के खिलाफ भादवि 406 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।