
सरसीवां में सूने मकान का ताला तोड़कर 50 हजार रूपये के सामान की चोरी
अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380, 457 के तहत अपराध दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के सरसीवां थाना सूने मकान मे ताला तोड़कर चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। अज्ञात चोर ने लगभग 50 हजार रूपये के मूल्य के सामान की चोरी कर लिया है। सरसीवां पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मणसिंह नेताम पिता अमारूसिंह नेताम उम्र 44 वर्ष ग्राम सरसीवां सराईपाली रोड थाना सरसीवां जिला सारंगढ बिलाईगढ छ0ग0 का रहने वाला है। उन्होने बताया कि वह कल दिनांक 07.062024 दिन शुक्रवार को उसके घर से सुबह 10 बजे के आसपास पैतृक ग्राम अमोदी में वाहन पूजन का कार्यक्रम रखने के कारण गांव गया हुआ था । रात्रि मे 09.15 मिनट में घर वापस आया तो पाया कि घर के मेन दरवाजा का ताला खुला हुआ मिला, फिर वह दरवाजा को धक्का देते हुए जोर से चिल्लाया फिर दौडकर पीछे की ओर गया साथ ही साथ पडोसी मोहन एवं नरेन्द्र साहू लोगो को फोन कर बुलाया फिर पीछे की ओर गये तो पाया की पिछला दरवाजा खुला हुआ है फिर सीढी के माध्यम से अंदर गये तो पाया की चोरो ने मकान को सुना पाकर घर में घुसकर कीमती सामान जैसे गहने, सोने के आभूषण कुछ नगदी आदि चुराकर ले गए है घर का सभी सामान उथल पूछल स्थिति मे मिला अलमारी भी खुली मिली और जब हमने कीमती सामान को ढूंढा तो अलमारी में रखे सोने का एक नग मंगलसूत्र, दो नग चांदी का पायल, एक नग चांदी का चैन एवं दस हजार नगदी कुल किमती लगभग 50,000/- पचास हजार रूपये ज्यादा की चोरी हुई पायी गयी। सबूत के तौर पर चोर का चप्पल छुटा हुआ मिला। सरसीवां पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380, 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।