
दानसरा में सूने मकान का दरवाजा तोड़कर 84 हजार रूपये के सामानो की चोरी
सारंगढ़ अंचल में नही थम रहा है चोरी का सिलसिला,
अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380,457 के तहत अपराध दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़ के दानसरा गांव मे सूने मकान का ताला तोड़कर लगभग 84 हजार रूपये के सामानो एवं नगदी रकम के चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। नया जिला बना सारंगढ़-बिलाईगढ़ मे चोर लगातार वारदात को अंजाम देते आ रहे है और पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्रीमति निकिता चौहान पति नरेंद्र चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दानसरा की रहने वाली है। उन्होने बताया कि वह दिनांक 25.05.2024 को घर के काम से रायगढ़ अपने मायके गई थी। उसके मायके जाने के बाद उसी दिन उसकी सास कोरबा से घर दानसरा आई और घर में 2 दिन रूकने के बाद दिनांक 27.05.2024 को वापस झारसुगुडा चली गई। वह दिनांक 07.06. 2024 को अपने ग्राम दानसरा घर आई। घर अंदर जाकर देखी तो घर के पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था एवं घर मे अंदर लगे ताला भी टूटा हुआ था। तथा उसके कमरे में रखे अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। व उसमें रखे सोने का 5 नग गले का फदक, कान का झुमका 1 जोडी, चांदी का पायल 1 जोडी, कमरबंद 1 नग, बाजुबंध 1 नग, नाक के सोने की फुली 1 नग, सोने की अंगुठी 2 नग एवं 20,000 नगद रकम को कोई अज्ञात व्यक्ति अलमारी के लॉकर को तोडकर चोरी कर ले गया है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 84931 रूपये की हो रही है। इसकी जानकारी निकिता ने अपने घरवालों को बताई। सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि 380,457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।