
सारंगढ़ : कोतरी गांव की बेटी बनी दहेज प्रताड़ना का शिकार, दहेज में ईनोवा कार और 10 तोला सोना और 5 लाख नगद नही लाने पर मारपीट एवं प्रताड़ना!
पति, ससुर, सास, ननद, नंदोई पर मारपीट सहित कई संगीन धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध
आरोपियो पर 498(ए), 294, 506, 323, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज
सारंगढ़,
सारंगढ़ शहर से जुड़ा हुआ गांव कोतरी की बेटी दहेज प्रताड़ना का शिकार हो गई। दो साल पहले धूमधाम से हुई शादी के बाद से ही दहेज में ईनोवा कार, 10 तोला सोना और 5 लाख रूपये नगद नही लाने पर सुसरालपक्ष के रिश्तेदार लगातार प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर रहे थे। इस मामले में सारंगढ़ की बेटी के साथ जमकर मारपीट भी किया गया। सिटी कोतवाली पुलिस मे इस संबंध में हुई शिकायत के बाद आरोपी पति, ससुर, सास, ननद, नंदोई पर मारपीट सहित कई संगीन धारा 498(ए),294,506,323,34 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र से लगे हुए ग्राम कोतरी की बेटी की शादी दो साल पहले धूमधाम से चांपा निवासी विरेन्द्र के साथ हुई थी। किन्तु शादी के बाद से ही कोतरी की बेटी को दहेज मे ईनोवा कार और नगद मे 5 लाख रूपये और 10 तोला सोना लाने की मांग करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा था। इस संबंध मे सिटी कोतवाली थाना सारंगढ़ में प्रस्तुत शिकायत के अनुसार कोतरी निवासी 26 वर्ष की बेटी ने बताया कि वह कोतरी थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ (छ.ग.) की रहने वाली है। उन्होने बताया कि उसकी शादी दिनांक अप्रैल 2022 में अमोल निवासी सिन्धी कालोनी चांपा जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग. के सबसे छोटे लडका विरेन्द्र 30 वर्ष के साथ सामाजिक रिती रिवाज के साथ हुआ था। उसकी शादी में उसके माता पिता के द्वारा अपनी हैसियत के अनुसार उसको स्त्री धन के रूप में एलईडी टी.वी., कुलर, फ्रिज, कांसा,पीतल के बर्तन बिस्तर,अलमारी सोफा सेट,वासिंग मशीन, डाईनिंग टेबल,सोने का हार,कान का सेट, सोने की बिन्दीया,सोने की अंगुठी, सोने की चुडी एवं उसके पति को सोने का चैन अंगुठी, उसको चांदी का पायल,चांदी का हाथ कोज, चांदी का कमर बंध एवं मारूती सुजुकी स्वीफट कार देकर ससुराल बिदा किये थे। अगले दिन शादी का रिसेप्शन जो कि सुसराल में हुआ था वहा पर सासुराल वाले उसके समान देकर ताना मारते हुए बोलने लगे कि तुम्हारे पिता जी तुमको दहेज में बडा गाडी ईनोवा,दस तोला सोना, एवं 05 लाख रूपये का लिफाफा दिये होगे परंतु तुम्हारे पिता जी ने डिब्बा जैसा कार दहेज में दिये है कहकर मेरे पति, ससुर अमोल,सास श्रीमती सावित्री, ननद तपेश्वरी, नदोई रघुराज कहकर मुझे शादी के दुसरे दिन से ही मानसिक रूप से प्रताडित करने लगे। शादी के दो-तीन दिन बाद मेरा पति मुझे मेरे ससुराल में छोडकर जहां वह नौकरी करते है खरसिया चले गये। मैं सास ,ससुर ,ननंद ,नदोई के साथ चांपा में ही थी वहां मेरे सास, ससुर, ननंद, नदोई द्वारा ईनोवा कार दस तोला सोना 05 लाख नगदी अपने माता पिता से मंगवाओ कहकर प्रताडित करने लगे मेरे पति सप्ताह में रविवार के दिन आते और वह भी दहेज के लिये मुझे अपने माता पिता से मंगवाओ कहकर लडाई झगडा उन सब के प्रताडना को मैं सहती रही क्यो कि मेरी एक छोटी बहन भी है शादी के करीब 04 माह बाद वह गर्भवती हो गई तो मेरी सास, मेरी ननंद तपेश्वरी को बुला कर मुझे गलत इंजेक्शन व टेबलेट देती थी जिससे मुझे चक्कर व पेट में दर्द होता था मार्च 2023 को चांपा के प्रायवेट अस्पताल में बडा आंपरेशन से मेरा बेटा हुआ है तो मेरी ननंद, नंदोई अस्पताल देखने आये और वहा पर गाली गुप्तार कर मारपीट करने लगे अस्पताल से मेरा पति सास, ससुर अस्पताल से छुट्टी कराकर घर ले आये और मेरी सास ननंद, नंदोई मुझे जान से मारने की प्लानिग करके बोल रहे थे कि इसको इंजेक्शन लगाकर जान से मार देगे उसके बाद मैं उन लागो की बात सुनकर मैं अपने पापा को फोन कर बुलाई अलगे सप्ताह को अपने मायके कोतरी आ गई। 14 माह तक वह अपने मायके कोतरी में थी उस बीच उसके पति, सास, ससुर, ननंद, नंदोई मेरे एवं मेरे बेटे से मिलने नही आये न ही फोन में बात किये मेरे द्वारा फोन करने पर ईनोवा कार दस तोला सोना 05 लाख नगदी रूपये लेकर ही आना बोलते थे उसके बाद जब मैं रिपोर्ट करूंगी कहकर बोली तो दिनांक मई 2024 में दोनो परिवार की बैठक बुलाये जिसमें मेरा पति साथ रखने को सहमत हो गया और फिर दिनांक 26.05.2024 को मेरे बडे पापा, पापा, भाई, उसको और उसका बेटा उम्र डेढ वर्ष, को लेकर उसके ससुराल चांपा पहुंचाये और रात्री 08:00 बजे मेरे पापा, बडे पापा ससुराल में छोडकर चले गये तो मेरा पति व सास कहने लगे कि दो महिना बाद खरसिया जाना तो मैं बोली कि मुझे अपने पति के साथ खरसिया में रहना है तो उसी बात पर मेरे सास,पति द्वारा गाली गुप्तार मारपीट करने लगे दिनांक 27.05.2024 के सुबह 07:00 बजें मैं अपने पति के साथ अपने बेटा के साथ खरसिया बावहनपाली गई तो वहा एक प्लंग व एक कुलर के अलावा कुछ नही था मेरा पति हम लोगो को फ्लेट में छोडकर ड्युटी चला गया हम लोग बिस्कुट, मिक्चर खा कर रहे दुसरे दिन मैं गैस व राशन का सामान लाकर खाना बनाने लगी दिनांक 28.05.2024 को मेरा पति मेरा मोबाईल को छिनकर रख लिया और बोला कि अपने मायके में किसी से बात नही करना कहकर मानसिक रूप से प्रताडित करने लगा रोज रात शाम को शराब पीकर आकर मेरे साथ मारपीट गाली गुप्तार करने लगा उसके माता पिता ,बहन, जीजा फोनकर करके बोलते थे कि उसको इतना मार कि खुद से अपने मायके चले जाये दिनांक 04.06.2024 को रात करीबन 08:00 बजे मैं खाना बना रही थी तो मेरा पति शराब पीकर आया और तेरे मां बाप ईनोवा कार दस तोला सोना 05 लाख नगदी रूपये नही दिये कहकर गाली गलौज देते हुए सब्जी काटने की चाकु से मेरे हाथ में मार दिये और आम से भरा काटुन को सिर में पटक दिये और मेरा चश्मा को फोड दिये मेरे बच्चा को छत से फेंक दुंगा कहकर ले गया जिसे मैं अपने बच्चे को छिनकर नीचे आई और मकान मालकिन के घर में छुपकर रात भर सोई थी फिर मैं सुबह उठकर मकान मालकिन के मोबाईल से फोन कर अपने पापा को लेने के लिये बुलाई तो मेरे पापा ,बडे पापा, मेरे चाचा का लडका खरसिया के पुलिस वालो को साथ में लेकर आये और मेरे पति से मेरे मोबाईल एवं स्वीफ्ट कार को मांगकर मुझे दिये और मैं अपने पिता के साथ अपने मायके ग्राम कोतरी आ गई। और दिनांक 07.06.2024 को मैं थाना सारंगढ आकर आवेदन पत्र दी थी अपना डांक्टरी मुलाहिजा कराई थी।
कोतरी की बेटी की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने पति विरेन्द्र, ससुर अमोल, सास श्रीमती सावित्री, ननंद तपेश्वरी, नंदोई रघुराज, के विरूद्ध धारा 498(ए),294,506,323,34 भादवि में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।